|
आम नागरिकों की मौत रोकने पर ज़ोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में आम नागरिकों की मौत को रोकने की दिशा में ठोस काम किए जाने की ज़रुरत है. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाक़ात के बाद रॉबर्ट गेट्स ने ये बात कही है. गेट्स ने कहा कि निर्दोष लोगों की मौत पर उन्हें खेद है और वे अमरीकी सेना से इस मामले पर चर्चा करेंगे. अमरीकी सैनिक कार्रवाइयों में आम नागरिकों की मौत को लेकर अफ़ग़ानिस्तान में रोष बढ़ा है. इस महीने के शुरुआत में अफ़ग़ानिस्तान के हेरात सूबे में मारे गए आम नागरिकों के वीडियो उजागर होने से अमरीकी सेना को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. उन्होंने कहा कि वे पिछले महीने के हवाई हमलों की जाँच करेंगे. शुरु में अमरीका ने कहा था कि इस हमले में नौ लोगों से ज़्यादा की मौत नहीं हुई थी, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और संयुक्त राष्ट्र का कहना था कि इस हमले में क़रीब 90 लोगों की मौत हुई थी जिनमें महिलाएँ और बच्चे शामिल थे. खेद करज़ई से मुलाक़ात के बाद गेट्स ने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान के अच्छे लोगों की सुरक्षा करते हुए अपने साझे दुश्मनों से लड़ने के लिए हमारे बस में जो भी होगा वह करेंगे." उन्होंने कहा, "अमरीकी नेतृत्व में गठबंधन सेना के हवाई हमलों में जिन निर्दोष लोगों की जान गई उनके परिजनों के प्रति हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. मैं निजी तौर पर खेद व्यक्त करता हूँ." अमरीकी गठबंधन सेना का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी इलाक़े में हाल में हुई हिंसा में चार सैनिकों और एक अफ़गानी नागरिक की मौत हो गई है. इस वर्ष अब तक 200 अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों की अफ़ग़ानिस्तान में मौत हो चुकी है. पिछले वर्ष भी लगभग इतनी ही संख्या में अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों की मौत हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर चूका नैटो सेना का निशाना, 13 मरे20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान जाएँगे और ब्रितानी सैनिक16 जून, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा पहुँचे अफ़ग़ानिस्तान20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना अमरीका का ध्यान अब पाक सीमा पर10 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना नैटो सम्मेलन: अफ़ग़ान रणनीति पर चर्चा03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||