|
तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए मदद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ विदेशी तेल कंपनियों के साथ कई अनुबंधों की घोषणा करने वाला है ताकि उसके तेल निर्यात में बढ़ोत्तरी हो सके. इराक़ में तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए अमरीकी और यूरोपीय कंपनियों की मदद ली जा सकती है. वर्ष 2003 के हमले के बाद से इराक़ में इनदिनों सर्वाधिक तेल उत्पादन हो रहा है लेकिन मूलभूत ढाँचे के आधुनिकीकरण के लिए और निवेश की ज़ररूत है. इराक़ में दुनिया में तेल का तीसरा सबसे बड़ा भंडार है-115 अरब बैरल. रॉयटर्स के मुताबिक विदेशी कंपनियों से छह तेल कुँओं के सिलसिले में मदद माँगी जाएगी जिसमें रूमैला, किरकुक और ज़ुबैर शामिल है. रिपोर्टों के मुताबिक शेल, टोटल और बीपी जैसी कंपनियाँ इसमें शामिल हो सकती हैं हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. पिछले एक साल में इराक़ में हिंसा में कमी आई है. इससे तेल क्षेत्र में स्थायित्व आया है. वर्तमान में 25 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन होता है. शनिवार को इराक़ ने घोषणा की थी कि मायसन इलाक़े में उत्पादन बढ़ाने के लिए वो सरकारी कंपनी बना रहा है. इराक़ को उम्मीद है कि वर्ष 2009 के अंत तक उत्पादन 29 लाख बैरल प्रति दिन हो जाएगा. साथ ही वो ये भी चाहता है कि तेल उद्योग में विकास के सहारे वो पुनर्निमाण के लिए पैसा जुटा पाएगा. तेल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं और विशेषज्ञों के मुताबिक ये और बढ़ सकती हैं. ऐसे में इराक़ में तेल उत्पादन बढ़ने से शायद स्थिति कुछ संभल सकती है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक इराक़ी अधिकारियों को लगता है कि बड़ी और अच्छी तेल कंपनियों के आने से न सिर्फ़ उत्पादन बढ़ेगा बल्कि इराक़ में विदेशी निवेश को भी बढ़ावा मिल सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें कच्चे तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड ऊँचाई पर27 जून, 2008 | कारोबार 'तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश ज़रूरी'22 जून, 2008 | कारोबार तेल की क़ीमतों को लेकर सम्मेलन22 जून, 2008 | कारोबार सऊदी अरब तेल उत्पादन बढ़ाएगा15 जून, 2008 | कारोबार तेल के भाव सातवें आसमान पर06 जून, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||