BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जनवरी, 2008 को 13:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिशिगन में मिट रोमनी जीते
मिट रोमनी
रोमनी को मिशिगन में अपने मज़बूत स्थानीय संपर्कों का फ़ायदा भी मिला हो सकता है
अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए मिशिगन राज्य में हुए प्राइमरी मतदान में राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों में मिट रोमनी ने जीत हासिल कर ली है.

मिट रोमनी दो प्राइमरी चरणों में हार चुके हैं और यह जीत मिशिगन प्राइमरी में जीत हासिल करने के बाद उनका कहना था कि यह जीत उनकी वापसी की शुरूआत है.

इस प्राइमरी में दूसरे स्थान पर आने वाले सीनेटर जॉन मैक्केन ने रोमनी को यह कहते हुए बधाई दी कि उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी.

उधर डेमोक्रेटिक पार्टी में चल रहे विवाद की वजह से मिशिगन राज्य में उनका कोई उम्मीदवार प्राइमरी के लिए नामांकन की दौड़ में नहीं था.

बेहतर चुनाव अभियानों और भारी ख़र्च के बावजूद आयोवा में तीन जनवरी को और पाँच दिनों के बाद न्यू हैम्पशर में हारने के बाद इन ताज़ा परिणामों ने मिट रोमनी के प्रचार नामांकन अभियान को पुनर्जीवित कर दिया है.

अब तक हुए चुनावों में रोमनी पाँच जनवरी को व्योमिंग के कॉकस दौर में जीते हैं जिसके लिए अन्य उम्मीदवारों ने गंभीरता नहीं दिखाई.

 सिर्फ़ एक सप्ताह पहले यह जीत असंभव लग रही थी लेकिन लोगों ने अमरीका को दिखा दिया कि वे क्या सुनना चाहते हैं
मिट रोमनी

एक धनवान व्यापारी और मैसाचुसेट्स के गवर्नर रह चुके रोमनी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “सिर्फ़ एक सप्ताह पहले यह जीत असंभव लग रही थी लेकिन लोगों ने अमरीका को दिखा दिया कि वे क्या सुनना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “आज के दिन को ‘वापसी’ की शुरूआत के रूप में गिना जाएगा, अमरीका के लिए एक वापसी.”

महान दौड़

न्यू हैम्पशर में विजयी रहे और मिशिगन प्राईमरी में दूसरे स्थान पर रहने वाले जॉन मैक्केन ने मिट रोमनी को जीत की बधाई दी लेकिन एरिज़ोना के इस 71 वर्षीय सीनेटर ने प्रचार अभियानों की इस जंग को आगे बढ़ाने का वादा भी किया.

जॉन मैक्केन ने कहा, "न्यू हैम्पशर में एक मिनट के लिए मैंने सोचा था कि यह अभियान शायद आसान हो रहा है मगर हमने मेहनत करने में कोई क़सर भी नहीं छोड़ी है. मैं समझता हूँ कि हमने लोगों को दिखा दिया है कि हम जंग से नहीं डरते.

रोमनी के समर्थक
रोमनी ने चुनाव प्रचार पर भारी ख़र्च किया था

आयोवा के विजेता माइक हकाबी ने भी मिट रोमनी को इस महान मुक़ाबले में विजय हासिल करने पर बधाई दी है.

हालाँकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वे भी शनिवार को दक्षिण केरोलिना में होने वाले अगले नामांकन दौर का इंतज़ार कर रहे हैं. हकाबी अरकांसास राज्य के गवर्नर रह चुके हैं.

खुली दौड़

रोमनी को मिशिगन में अपने मज़बूत स्थानीय संपर्कों का फ़ायदा भी मिला हो सकता है. उनके पिता जॉर्ज 1960 में गवर्नर थे और उनकी पत्नी का जन्म भी इसी राज्य में हुआ था.

व्यापार के उनके अनुभव ने भी इस राज्य में भूमिका निभाई है जहाँ कार उद्योग संघर्ष करता नज़र आ रहा है और कम होती नौकरियों की वजह से अर्थव्यवस्था भी बड़ा मुद्दा बन गई है.

 मैं समझता हूँ कि हमने लोगों को दिखा दिया है कि हम जंग से नहीं डरते
जॉन मैक्केन

उत्तरी अमरीका के बीबीसी संपादक जस्टिन वैब का कहना है कि हालाँकि यह रात रोमनी के लिए बढ़िया होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे पहले नंबर पर हैं.

अप्रतिबद्ध वोट

उधर डेमोक्रेटिक पार्टी ने मिशिगन नामांकन चुनावी दौर के लिए अपने किसी भी प्रतिनिधि को भेजने से इनकार कर दिया. राज्य में पार्टी ने इस चुनाव को रोकने की इच्छा ज़ाहिर की है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्य उम्मीदवारों में से किसी ने राज्य में प्रचार नहीं किया और बैलट पर सिर्फ़ हिलेरी क्लिंटन का ही नाम था.

हिलेरी को ही ज़्यादातर मत मिले लेकिन कुछ वोट ‘अप्रतिबद्ध’ लिखे बैलट में भी गए.

उनके प्रतिद्वंद्वियों बराक ओबामा और जॉन एडवर्ड्स ने अपने समर्थकों से अप्रतिबद्ध वोट करने की अपील की थी ताकि हिलेरी को स्पष्ट बहुमत न मिले.

हिलेरी क्लिंटन और ओबामा ने रंगभेद पर आधारित राजनीति पर उभरे विवाद ख़त्म करने का वादा किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा और हकबी लोगों की पसंद
04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>