|
यूरोपीय संघ की 'ब्लू कार्ड' योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के 'ग्रीन कार्ड' की तर्ज पर यूरोपीय आयोग प्रशिक्षित प्रवासियों के लिए 'ब्लू कार्ड' लाने वाला है. इस कार्ड के तहत प्रशिक्षित लोगों और उनके परिवारों को यूरोपीय संघ के देशों में रहने और काम करने की अनुमति मिल जाएगी. आयोग का कहना है कि अगले 20 वर्षों में यूरोपीय संघ के देशों को कम से कम दो करोड़ प्रशिक्षित लोगों की ज़रुरत होगी. आयोग के अनुसार संघ के देशों में इंजीनियरिंग और कंप्यूटर की जानकारी रखने वालों की संख्या ज़रुरत के हिसाब से कम ही है. संवाददाताओं का कहना है कि इस योजना के तहत कंप्यूटर की जानकारी रखने वालों को अमरीका का रुख करने की कोशिश की जा रही है. बीबीसी संवाददाता मार्क मार्डेल का कहना है कि यह योजना विवादास्पद है और कुछ देश इसका विरोध ज़रुर करेंगे. ब्लू कार्ड के तहत विशिष्ट प्रशिक्षण और आवश्यक भाषा ज्ञान रखने वालों को अंक मिलेंगे और ये कार्ड व्यक्ति विशेष को दिया जाएगा न कि नौकरी के आधार पर. कार्ड पाने वालों को इन देशों में रहने और काम करने की अनुमति मिल जाएगी. माना जा रहा है कि ब्रिटेन, डेनमार्क और आयरलैंड इस योजना से अलग रहेंगे. हालांकि ब्रिटेन के मंत्रियों का कहना है कि वो ब्लू कार्ड संबंधी योजना का अध्ययन कर रहे हैं. यह कार्ड पाने के लिए किसी भी व्यक्ति को विशेष प्रशिक्षण संबंधी डिप्लोमा, तीन साल कार्य अनुभव और नौकरी का प्रस्ताव दिखाना होगा. ऐसी नौकरी जिसके लिए यूरोपीय संघ के किसी नागरिक की पात्रता न हो. | इससे जुड़ी ख़बरें जसवंत सिंह यूरोपीय नेताओं से मिले14 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना रसायनों पर कड़ा नियंत्रण07 मई, 2003 | पहला पन्ना यूरोप के तीन स्तंभ22 जून, 2003 | पहला पन्ना मतभेदों के बीच ब्रिटेन को मिली अध्यक्षता01 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||