|
ब्रिटेन में फिर 'फ़ुट एंड माउथ' बीमारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के सरे में एक फ़ार्म में मवेशियों में 'फ़ुट एंड माउथ' बीमारी से ग्रसित पाया गया है. कोई साठ मवेशियों को इससे प्रभावित पाया गया है. इसके बाद उस फ़ार्म के आसपास तीन किलोमीटर के इलाक़े में एक 'निगरानी-घेरा' बना दिया गया है और पूरे ब्रिटेन में सुअरों और गायों को कहीं भी लाने ले जाने पर रोक लगा दी गई है. इसकी ख़बर मिलते ही प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने अपनी छुट्टी रद्द कर दी है और सरकार की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए बनाई गई समिति 'कोबरा' की बैठक में फ़ोन पर शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में 'फ़ुट एंड माउथ' बीमारी के कारण बहुत अफ़रातफ़री हुई थी. इसके कारण पशु पालन और पर्यटन उद्योग को 15 अरब पाउंड से अधिक का नुक़सान हुआ था. इस बीमारी के मनुष्यों में फ़ैलने की घटनाएँ बहुत कम घटनाएँ हुई हैं और आख़िरी बार किसी मनुष्य में यह बीमारी 1966 में फ़ैली थी. सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि क़ानून के अनुसार इस फ़ार्म के सभी जानवरों को मार कर नष्ट कर दिया जाएगा. इस बीमारी का पता गुरुवार को लगा था और तब से इस फ़ार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ब्रिटेन की प्रमुख पशुचिकित्सा अधिकारी डेबी रेनॉल्ड्स का कहना है कि अभी यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह बीमारी कहाँ से आई होगी. उनका कहना है कि बीमारी अभी आरंभिक दौर में है. 2001 में जब 'फ़ुट एंड माउथ' बीमारी फ़ैली थी तो कोई 65 लाख से लेकर एक करोड़ मवेशियों को नष्ट करना पड़ा था. इसके चलते अरबों पाउंड का नुक़सान हुआ था और पशुपालन सहित कई ग्रामीण धंधों को नुक़सान पहुँचा था. इसके चलते वहाँ पर्यटकों की संख्या भी बहुत घट गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तुर्की में महामारी बन सकता है बर्ड फ़्लू'11 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में सार्स ने फिर सिर उठाया25 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना चीन में भी बर्ड फ़्लू, भारत में चिंता27 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना सार्स आख़िर कहाँ से आया?18 जून, 2003 | पहला पन्ना चीन में थम नहीं रहा सार्स04 मई, 2003 | पहला पन्ना सार्स से 12 और मरे19 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||