|
किडनी प्रतियोगिता पर उठे सवाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीदरलैंड में एक टीवी कार्यक्रम को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें एक बीमार महिला प्रतियोगिता के तहत तीन में से एक मरीज़ को चुनेगी जिसे उसका गुर्दा दिया जाएगा. लिसा नाम की ये महिला बेहद बीमार हैं. अपनी किडनी देने के लिए वे किसे चुनेंगीं ये तय करने के लिए लिसा प्रतियोगियों का प्रोफ़ाइल देख रही हैं और साथ ही प्रतियोगियों के रिश्तेदारों और दोस्तों से बात कर रही हैं. 80 मिनट के शो में दर्शक भी एसएमएस के ज़रिए अपने सुझाव भेज सकते हैं. कार्यक्रम शुक्रवार को दिखाया जाएगा. राजनीतिक पार्टियाँ 'द बिग डोनर' नाम के इस कार्यक्रम को रद्द करने की माँग कर रही हैं लेकिन प्रसारक बीएनएन टीवी का कहना है कि वो ये कार्यक्रम दिखाएगा. 'किडनी दान करने वालों की कमी' बीएनएन के मुताबिक कार्यक्रम ये दर्शाएगा कि देश में अंग दान करने वालों की कितनी कमी है. द बिग डोनर पर आपत्ति जताते हुए सत्ताधारी क्रिशचियन डेमोक्रेट पार्टी के जूप एटमा ने कहा, "ये तो पागलपन है, ये कैसे हो सकता है कि नीदरलैंड में लोग वोट करें कि किडनी किसे मिलेगी." नीदरलैंड में अंगदान से जुड़ी संस्था ने इस कार्यक्रम की आलोचना की है. बीएनएन टीवी स्टेशन के पूर्व निदेशक बार्ट डे ग्राफ़ की 35 वर्ष की आयु में किडनी की समस्या के चलते मौत हो गई थी. वे कई सालों तक किसी से किडनी मिलने का इंतज़ार करते रहे. टीवी स्टेशन के वर्तमान निदेशक लॉरेंस ड्रिलिच का कहना है, "हर प्रतियोगी को किडनी मिलने की संभावना 33 फ़ीसदी है. वेटिंग लिस्ट में लगे लोगों को किडनी मिलने की संभावना तो और भी कम है. इस स्थिति को दर्शाने के लिए हमने ऐसा तरीका अपनाया है." ये कार्यक्रम एंडेमोल कंपनी का है जो ब्रिटेन में चैनल फ़ोर के लिए बिग ब्रदर टीवी शो बनाती है. अभी पिछले हफ़्ते ही ब्रिटेन की मीडिया नियामक संस्था ऑफ़कॉम ने बिग ब्रदर के दौरान उपजे नस्लवादी विवाद के लिए चैनल 4 की आलोचना की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया में भी बिग ब्रदर पर बखेड़ा25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑफ़कॉम ने की बिग ब्रदर की आलोचना25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||