|
अमरीकी राज्य सीनेट में हिंदू मंत्रोच्चार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राज्य नेवाडा के सीनेट में सत्र की शुरूआत पहली बार हिंदू मंत्रों के उच्चारण के साथ की गई. नेवाडा की ये सीनेट 1864 में स्थापित हुई थी तब से ऐसा पहली बार हुआ है जब सीनेट की शुरूआत हिंदू मंत्रों के साथ की गई है. नेवाडा के हिंदू मंदिर में अंतरधार्मिक संबंधों के निदेशक राजन ज़ेड ने मंत्रोच्चार कर सोमवार को सत्र शुरू किया. पारंपरिक गेरुआ वस्त्र, रुद्राक्ष और माथे पर तिलक धारण कर राजन ने ऋग्वेद की ऋचाएं पढ़ीं. जिसका मतलब था,"मैं अपनी प्रार्थना की शुरुआत परमपिता की स्तुति से करता हूँ. वो कैसा भी हो और हम उसे जैसे भी मानते हों." राजन ज़ेड ने अगली प्रार्थना तैत्रेय उपनिषद् से पढ़ी जिसका मतलब था,"हम सब की साथ-साथ रक्षा हो. हम साथ-साथ फलें-फूलें. साथ-साथ काम करें और हमारे ऊपर किसी भी प्रकार की विपत्ति न आए." उन्होंने भगवद्गीता से भी श्लोक पढ़े जिनमें कर्म, कर्तव्य और कल्याण की बात की गई थी. उन्होंने अपनी प्रार्थना का अंत ऋग्वेद की ऋचा पढ़कर किया. सीनेट के अध्यक्ष लेफ़्टीनेंट गवर्नर ब्रायन क्रोलिकी ने राजन ज़ेड का परिचय सभी सीनेटरों से कराया. राजन ने जब मंत्रोच्चार किया तो सभी सीनेटर खड़े हो गए. क्षेत्र की हिंदू जनता के अलावा विभिन्न इसाई सम्प्रदायों के पुजारियों ने भी प्रार्थना में हिस्सा लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉक्सिंग आयोग में टाइसन की पेशी29 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना सैनिकों को अनूठा धन्यवाद04 जून, 2003 | पहला पन्ना सीनेट में भी डेमोक्रैट का नियंत्रण09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सीनेट में भी डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त09 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||