|
'नशेड़ी राजदूत' वापस बुलाए गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने अल सल्वाडोर में नियुक्त अपने उस राजदूत को वापस बुला लिया है जो शहर की सड़कों पर नशे में धुत्त और बेहद कम कपड़ों में पाए गए थे. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि 'हमने अपने राजदूत को तुरंत वापस बुला लिया है.' राजदूत के रुप में रफ़ाएल की ये पहली नियुक्त थी. उन्हें 2006 में पदोन्नति देकर पहली बार राजदूत बनाया गया था. अधिकारियों का कहना है," कई राजदूत पहले भी अपनी हरकतों से देश को 'शर्मसार' करते रहे है लेकिन रफ़ाएल ने अति कर दी." अधिकारी का कहना था ' इसराइल के साठ वर्षो के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ कि कोई राजदूत किसी देश की सड़कों पर नशे में धुत्त अपने न्यूनतम कपड़ों में घूमता मिले और गलत व्यवहार करे.' हारेत्ज़ वेबसाइट के अनुसार पुलिस ने दो हफ्ते पहले सैन साल्वाडोर में रफ़ाएल को पकड़ा था. रफ़ाएल उस समय बेहद नशे में थे. उनके हाथ बंधे हुए थे और मुंह में रबर की गेंद थी. पिछले साल इसराइल में नियुक्तियों पर नज़र रखने वाली वॉचडॉग ने कूटनीतिक सेवाओं में नियुक्तियों की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि इनमें पारदर्शिता नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली संसद ने राष्ट्रपति को छुट्टी दी25 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इसराइल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'नकरात्मक प्रभाव वाला देश इसराइल'06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||