|
चूहों ने विमान में मचाया हड़कंप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के एक विमान में उस समय अफ़रातफ़री मच गई जब उन्होंने वहाँ दर्जनों चूहों को भागते पाया. एक स्थानीय अख़बार के अनुसार इस विमान में लगभग 100 यात्री सवार थे और विमान में चूहे ले जा रहे एक शख्स के बैग से निकलने में वे कामयाब हो गए. अख़बार का कहना है कि चूहे भी एक दो नहीं लगभग 80 थे और वे विमान में सब तरफ़ भागने लगे. एयरलाइंस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उस समय विमान 28 हज़ार फीट की ऊंचाई पर था. सऊदी अरब के अख़बार अल हयात का कहना है कि आलम यह था कि कुछ चूहे तो यात्रियों के सिर पर जा गिरे. सऊदी अरब एयरलाइन की यह उड़ान राजधानी रियाद से उत्तर पूर्वी शहर ताबुक जा रही थी. हालांकि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और चूहोंवाले बैग के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. अब इस बात की जाँच की जा रही है कि वो कैसे चूहे विमान में ले जाने में सफल हुआ. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि चूहे कैसे विमान में पहुँचे. | इससे जुड़ी ख़बरें मोटे मोटे चूहे और मोटापे की जीन02 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस चूहों ने अधिकारियों को झुकाया30 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना बारूदी सुरंग बताएँगे चूहे05 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना चूहे की मदद से सुलझेगी पहेली07 मई, 2002 | पहला पन्ना चूहे बचाएँगे जान02 मई, 2002 | पहला पन्ना बुढ़ापा रोकने का नुस्खा?19 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना क्लोनिंग संबंधी नई चिंताएं11 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||