|
दुनिया का सबसे 'सुखी' देश डेनमार्क | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर आप खुश रहना चाहते हैं या सुखी होना चाहते हैं तो डेनमार्क जा सकते हैं जो वैज्ञानिकों के अनुसार सबसे ' सुखी ' स्थान है. पहली बार दुनिया के विभिन्न देशों का खुशी और सुखी होने के आधार पर मानचित्र तैयार किया गया है जिसके आधार पर डेनमार्क के लोग अपने जीवन से बहुत खुश हैं. ब्रिटेन की लीस्टर यूनिवर्सिटी के एड्रियन व्हाइट ने 80 हज़ार लोगों के साथ बातचीत के बाद ये सूची तैयार की है. व्हाइट के अनुसार डेनमार्क के बाद दूसरे नंबर पर स्विट्ज़रलैंड और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया है. 178 देशों की सूची में ज़िंबाब्वे और बुरुंडी अंतिम स्थान पर हैं. ब्रिटेन 41वें नंबर पर है जबकि भारत 125वें नंबर पर है. चीन 82वें नंबर पर भारत से काफी आगे है. वैज्ञानिकों के अनुसार अच्छा स्वास्थ्य कई लोगों के लिए सुखी होने का आधार है. इसके अलावा लोग संपन्नता और अच्छी शिक्षा मिलने पर खुश रहते हैं. व्हाइट लीस्टर यूनिवर्सिटी में सामाजिक साइकोलॉजिस्ट हैं. उनका कहना है कि जब लोगों से खुशी के बारे में पूछा गया तो अधिकतर देशों में लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और संपन्नता उनके खुश होने के लिए ज़रुरी हैं. व्हाइट ने यह भी कहा कि जिन मानदंडों पर उन्होंने खुशी मापी है वो ज़रुरी नहीं कि बिल्कुल सही हों. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया भर में राजनीतिक स्तर पर यह जानने की प्रबल इच्छा देखी जा रही है कि लोग कितने खुश हैं और उन्हें कैसे खुश रखा जा सकता है. बीबीसी के एक हालिया सर्वे में यह बात सामने आई थी कि लोग चाहते हैं कि उनकी सरकारें जनता को धनी बनाने की बजाय उन्हें खुश करने पर ध्यान दें. उल्लेखनीय है कि इस सूची में एशिया के देश बहुत पीछे हैं और इस बारे में व्हाइट कहते हैं कि चूंकि एशिया में खुशी का आधार सामूहिक होता है इसलिए संभवत ये देश नीचे हों. इसके अलावा बड़ी जनसंख्या वाले अधिकतर देश खुशी की सूची में पीछे देखे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़्यादा ख़ुश होते हैं बौद्ध22 मई, 2003 | विज्ञान 'अच्छा टॉयलेट, ख़ुशियाँ लाए'03 जून, 2003 | पहला पन्ना ख़ुश रहिए सर्दी से बचिए28 जुलाई, 2003 | विज्ञान भिक्षु करेंगे वैज्ञानिकों की मदद01 अक्तूबर, 2003 | विज्ञान पुतिन ने नया बाज़ार ढूंढने की धमकी दी27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||