BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जून, 2006 को 17:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिसाइल परीक्षण का हक़ है: उत्तर कोरिया
उत्तर कोरियाई मिसाइल
ताएपोदोंग मिसाइल अमरीकी ज़मीन तक पहुँच सकती है
उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण करने को स्वतंत्र है.

जापानी समाचार एजेंसी क्योदो के अनुसार उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "यह मुद्दा हमारी स्वायत्तता से जुड़ा हुआ है. किसी को भी हमारे अधिकार की आलोचना करने का हक़ नहीं है."

क्योदो समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरियाई अधिकारी री प्योंग डोक ने इस बात से इनकार किया कि उनका देश मिसाइल परीक्षण नहीं करने के किसी समझौते से बँधा हुआ है.

हालाँकि डोक ने यह नहीं बताया है कि क्या उनका देश किसी मिसाइल परीक्षण की योजना पर काम कर रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर कोरिया के ताएपोदोंग-2 मिसाइल के परीक्षण की तैयारी करने संबंधी अपुष्ट ख़बरें आ रही हैं.

संभावित मिसाइल परीक्षण की ख़बर अमरीकी उपग्रहों की तस्वीरों में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण स्थल मुसुदान-री में गतिविधियों के संकेत दिखने के बाद पहली बार सामने आई थी.

दक्षिण कोरिया ने इन गतिविधियों की पुष्टि की, लेकिन साथ ही कहा कि लाँच पैड पर रखी जा रही मिसाइल में ईंधन होने या न होने की बात स्पष्ट नहीं है.

'कोई बंधन नहीं'

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने 1999 के बाद से कोई मिसाइल परीक्षण नहीं किया है. वह इसे परीक्षणों पर एकतरफ़ा रोक बताता है. लेकिन जापान का कहना है कि उत्तर कोरिया 2002 के संयुक्त घोषणा पत्र के ज़रिए मिसाइल परीक्षण नहीं करने के वचन से बँधा हुआ है.

अमरीका ने कहा है कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ताएपोदोंग-2 मिसाइल के परीक्षण को उत्तर कोरिया की भड़कावे वाली कार्रवाई के तौर पर लिया जाएगा.

ताएपोदोंग-2 मिसाइल का इससे पहले कोई परीक्षण नहीं किया गया है. माना जाता है कि इसकी मारक सीमा 5,000 किलोमीटर है, यानि अमरीकी प्रांत अलास्का भी इस सीमा में आएगा.

इस बीच वाशिंग्टन टाइम्स अख़बार में छपी एक ख़बर के अनुसार अमरीका ने अपनी मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया है जो कि बाहर से आने वाली किसी भी मिसाइल को रोकने में सक्षम बताई जाती है.

अमरीका के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ने भी उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण नहीं करने की चेतावनी दी है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने उत्तर कोरिया से दुनिया की चिंताओं पर ग़ौर करने को कहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मिसाइल परीक्षण की तैयारी
17 जून, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>