|
'पूर्वी तिमोर में तख़्तापलट का ख़तरा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी तिमोर में बढ़ती हिंसक घटनाओं के बीच वहाँ के प्रधानमंत्री मारी अल्कातिरी ने कहा है कि कुछ लोग देश में तख़्तापलट का षडयंत्र रच रहे हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपने सभी ग़ैर ज़रूरी कर्मचारियों को पूर्वी तिमोर छोड़ने का आदेश दिया है. अल्कातिरी ने कहा कि उनकी सरकार पर ख़तरा बढ़ता जा रहा है हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें सत्ता से बेदख़ल करने की योजना कौन लोग बना रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मार्च 2006 में पूर्वी तिमोर सरकार ने बेहतर सेवा शर्तों की माँग कर रहे लगभग 600 सैनिकों को बर्ख़ास्त कर दिया था. ऐसी ख़बरें मिल रही हैं कि इन सैनिकों ने सरकार के ख़िलाफ़ हथियार उठा लिए हैं और अपने समर्थन में युवाओं को हथियारबंद कर रहे हैं. इस घटनाक्रम के बाद से ही देश भर से हिंसक घटनाओं की ख़बरें मिल रही हैं और ख़ास कर राजधानी डिली में इस हिंसा ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है. वहाँ मौजूद बीबीसी संवाददाता के अनुसार शनिवार को भी हथियारबंद हमलावरों ने दक्षिणी डिली में उत्पात मचाया और कई घरों में आग लगा दी. पिछले एक हफ़्ते के दौरान हिंसक घटनाओं में 20 लोग मारे गए हैं. शांति सैनिक बढ़ती हिंसा को देखते हुए पूर्वी तिमोर में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने टैंकों के साथ गश्त लगाना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पुर्तगाल से कुछ और सैनिकों को पूर्वी तिमोर में तैनात किए जाने की योजना है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने अपने 390 कर्मचारियों को पूर्वी तिमोर से सुरक्षित बाहर निकालने की योजना तैयार कर ली है. इन कर्मचारियों को निकालने के बाद वहाँ संयुक्त राष्ट्र के सिर्फ़ 50 कर्मचारी रह जाएंगे. पुराना इतिहास वर्ष 1999 में संयुक्त राष्ट्र ने एक जनमत संग्रह कराया था जिसके बाद पूर्वी तिमोर को इंडोनेशिया से आज़ादी दे दी गई थी. इंडोनेशिया से आज़ादी मिलने के बाद भी पूर्वी तिमोर को ग़रीबी और सामाजिक समस्याओं से छुटकारा नहीं मिला है. एशिया प्रशांत क्षेत्र में यह सबसे ग़रीब देश है और इसकी लगभग 40 प्रतिशत आबादी ग़रीबी की रेखा से नीचे गुज़र-बसर करती है. | इससे जुड़ी ख़बरें तिमोर में एक तिहाई सैनिक बर्ख़ास्त17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया के 'अत्याचारों' का पुलिंदा21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||