BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 मार्च, 2006 को 08:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तिमोर में एक तिहाई सैनिक बर्ख़ास्त
पूर्वी तिमोर की सेना
पूर्वी तिमोर 1999 में आज़ाद हुआ था
पूर्वी तिमोर ने सेना में प्रोन्नति के नियमों और ख़राब कामकाजी हालात के विरोध में बिना अनुमति के ही छुट्टी पर गए लगभग एक तिहाई सैनिकों को बर्ख़ास्त कर दिया है.

सैनिकों की माँग है कि वे सेना में 'भाई-भतीजावाद और अन्याय' को समाप्त करना चाहते हैं.

ये सैनिक लगभग एक महीने से विरोध कर रहे थे और उन्होंने सरकारी जाँच कराने के राष्ट्रपति झाना गुसमाओ के वादे के बावजूद विरोध समाप्त करने से इनकार कर दिया था.

पूर्वी तिमोर के पास लगभग 1400 सैनिकों वाली सेना है और उनमें से लगभग 600 सैनिकों को बर्ख़ास्त करना एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

पूर्वी तिमोर ने 1999 में इंडोनेशिया से आज़ादी हासिल की थी.

विरोध प्रदर्शन में शामिल ज़्यादातर सैनिकों के बारे में कहा गया है कि वे 25 साल तक चले स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए पूर्व विद्रोही हैं.

यह स्वतंत्रता आंदोलन तब बंद हुआ था जब 1999 में संयुक्त राष्ट्र ने एक जनमतसंग्रह कराया था जिसके बाद पूर्वी तिमोर को इंडोनेशिया से आज़ादी दे दी गई थी.

इनमें से बहुत से सैनिकों की शिकायत है कि उन्हें अतीत में किए गए बलिदान के बदले में वह सम्मान और पहचान नहीं मिली है जो मिलनी चाहिए थी.

छोटा और ग़रीब देश

पूर्वी तिमोर दुनिया का सबसे ताज़ा देश है लेकिन सिर्फ़ दस लाख की आबादी के साथ यह सबसे छोटा देश भी है.

पूर्वी तिमोर के सैनिक

इंडोनेशिया से आज़ादी मिलने के बाद भी पूर्वी तिमोर को ग़रीबी और सामाजिक समस्याओं से छुटकारा नहीं मिला है.

संयुक्त राष्ट्र की हाल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि हालाँकि पूर्वी तिमोर ने चार साल की अवधि में अच्छी प्रगति की है लेकिन अब उसके सामने बहुत गंभीर समस्याएँ हैं.

उस क्षेत्र में यह सबसे ग़रीब देश है और इसकी लगभग 40 प्रतिशत आबादी ग़रीबी की रेखा से नीचे गुज़र-बसर करती है और कई सालों तक समस्याओं का सामना करने के बाद वहाँ तकनीकी रूप से कुशल लोगों की कमी है.

इसकी वजह से विदेशी सलाहकारों की भरमार हो गई है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने जो मुश्किलें देखी थीं उनके बदले में कुछ सुविधाएँ मिलेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
पूर्वी तिमोर तस्वीरों में
19 मई, 2002 | पहला पन्ना
एक करिश्माई नेता की जीत
17 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना
गुसमाओ राष्ट्रपति चुनाव जीते
17 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>