|
इस्तांबुल में विस्फोट, 31 घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की के इस्तांबुल में हुए एक विस्फोट में कम से कम 31 लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं. दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. तुर्की की मुख्य समाचार एजेंसी एनातोलिया ने पुलिस के हवाले से कहा है कि बम कचरे के डब्बे में छिपा कर रखा गया था. फ़िलहाल इस विस्फोट की किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. टेलीविज़न में घटनास्थल की जो तस्वीरें दिखाई गई हैं उसमें फ़ुटपाथ पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए दिखाई पड़ रहे थे. हाल के हफ़्तों में इस्तांबुल में विस्फोट की कई घटनाएँ हुई हैं. इससे पहले हुए विस्फोटों के पीछे कुर्द चरमपंथियों का हाथ बताया गया था. हाल कि दिनों में दक्षिण पूर्वी तुर्की में कुर्द चरमपंथियों से हिंसक मुठभेड़ की घटनाएँ बढ़ी हैं और उन्होंने और विस्फोटों की चेतावनी दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की बम धमाके में पाँच की मौत16 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना तुर्की के इस्तांबुल शहर में चार विस्फोट 10 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना इस्तांबूल में धमाका, तीन की मौत24 जून, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||