BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 मार्च, 2006 को 19:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोप हुनर और शिक्षा में एशिया से पीछे
बच्चे
रिपोर्ट में भारत,चीन और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई देशों की प्रशंसा हुई है
आर्थिक सहयोग और विकास सगंठन ओईसीडी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा और हुनर के मामले में यूरोप एशिया से पिछड़ता जा रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन में लोगों को कम कीमत पर हुनर सीखाए जाते हैं और वो भी बेहद तेज़ गति से.

वहीं रिपोर्ट में जर्मनी और फ़्रांस जैसे देशों की शिक्षा प्रणाली की आलोचना की गई है.

रिपोर्ट के लेखक एंड्रीयास ने कहा है कि पीछे छूट रहे देशों को शिक्षा में और निवेश करना होगा.

उन्होंने दक्षिण कोरिया की भी ख़ास तौर पर प्रशंसा की है. साठ के दशक में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय आय मैक्सिको जैसे देशों से भी कम थी.

पर आज वहाँ 25 से 34 वर्ष के उम्र के 97 फ़ीसदी लोगों ने उच्च शिक्षा हासिल की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप में सामाजिक-आर्थिक भेदभाव होता है और अमीर तबके के लोगों के पास शिक्षा के ज़्यादा मौके हैं जबकि निचला तबका इससे वंचित रह जाता है.

रिपोर्ट के लेखक के मुताबिक यूरोप में शिक्षाविद भी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है.

लेखक के मुताबिक अगर यूरोप को विश्न में प्रतिस्पर्धा में बने रहना है तो उसे शिक्षा पर विशेष ज़ोर देना होगा और अपनी शिक्षा प्रणाली को लचीला और कुशल बनाना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
35 करोड़ बच्चे बेहद ग़रीब
22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>