|
लिकुड मंत्रियों को इस्तीफ़ा देने का निर्दश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल में लिकुड पार्टी के नेता बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसराइल सरकार में शामिल अपनी पार्टी के चार मंत्रियों को गुरुवार को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है. इन मंत्रियों के इस्तीफ़ा के बारे में पहले से ही बात चल रही थी. लेकिन प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद इस्तीफ़ा देने के फ़ैसले को टाल दिया गया था. अरियल शेरॉन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पिछले हफ़्ते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लिकुड पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि अगर पार्टी गठबंधन सरकार में बनी रहती है तो वो मार्च में होने वाले चुनाव में ख़ुद को एक वैकल्पिक पार्टी के तौर पर नहीं पेश कर पाएगी. शेरॉन अरियल शेरॉन ने हाल ही में लिकुड पार्टी छोड़कर कदिमा नाम की अपनी अलग पार्टी बना ली थी. कार्यवाहक प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट समेत लिकुड पार्टी के कई मंत्री कदिमा पार्टी में शामिल हो गए थे. इस बीच डॉक्टरों ने कहा है कि अरियल शेरॉन की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन स्थिति अब भी गंभीर है. शेरॉन के एक सर्जन ने कहा है कि उन्हें ठीक होने में महीनों लग सकते हैं. अरियल शेरॉन को अचेत करने वाली दवाईयाँ दी जा रही हैं लेकिन दवाईयों की मात्रा पहले से कम कर दी गई है. अरियल शेरॉन येरुशलम के हदासाह अस्पताल में भर्ती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||