|
गुप्त जेलों के मामले पर राइस का भरोसा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों ने कहा है कि यूरोपीय संघ के मंत्री अमरीकी विदेश मंत्री विदेशों में सीआईए की कथित गुप्त जेलों के मामले पर कोंडोलीज़ा राइस के इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट हो गए हैं. यूरोपीय मंत्रियों ने गुरूवार को ब्रसेल्स में होने वाली नैटो बैठक से पहले कोंडोलीज़ा राइस से मुलाक़ात की. डॉक्टर राइस ने बुधवार को कहा था कि अमरीकी जाँचकर्ताओं पर भी देश या विदेश में यातना के साधनों का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है यानी वे भी प्रताड़ना मामले पर अंतरराष्ट्रीय संधि के दायरे में आते हैं. अमरीकी कांग्रेस के जिन सदस्यों ने इस मामले में अभियान चलाया था उनका कहना है कि यह एक काफ़ी बड़ी रियायत है लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा है कि नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नैटो और यूरोपीय संघ के मंत्रियों ने कहा है कि डॉक्टर राइस ने उन्हें बुधवार को एक गोपनीय बैठक में भरोसा दिलाया है कि अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून की व्याख्या अपने सहयोगी देशों के लिए अलग तरह से नहीं की है. जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रेंक वॉकर स्टीनमीयर ने कहा, "यह बैठक हम सभी के लिए बहुत संतोषजनक रही." नीदरलैंड के विदेश मंत्री बेन बॉट उन लोगों में से एक थे जो इस मुद्दे पर बहुत चिंतित थे. उन्होंने कहा कि "वह बहुत संतुष्ट हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें यातना मुद्दे पर लूसी आर्बर की निंदा08 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बुश-ब्लेयर पर बरसे हैरल्ड पिंटर08 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना रोमानिया में अड्डे बनाएगा अमरीका 07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना प्रताड़ना पर अमरीकी नीति में 'बदलाव'07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||