|
कज़ाकस्तान में राष्ट्रपति चुनाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कज़ाकस्तान में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. माना जा रहा है कि कज़ाकस्तान के राष्ट्रपति नूरसुलतान नज़रबायेव दोबारा चुन लिए जाएँगे. राष्ट्रपति नज़रबायेव का मुख्य मुक़ाबला ज़ारमखान तुयाकबई से है. विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों ने शिकायत की है कि उनके पास मतदाताओं तक अपना संदेश पहुँचाने का कोई मौका नहीं था. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक इससे पहले हुए चुनावों की आलोचना करते रहे हैं. उनका कहना है कि ये चुनाव निष्पक्ष नहीं थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चुनाव ये बात तय करने के नज़रिए से काफ़ी अहम माना जा रहा है कि देश में राजनीतिक स्तर पर कितनी पारदर्शिता आई है. मतदाताओं में जोश राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे इस चुनाव के शुरूआती नतीजे सोमवार सुबह आने की उम्मीद है. दूसरे चरण के मतदान से बचने के लिए उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से ज़्यादा मत हासिल करने होंगे. अमरीका में आधारित एक संस्था के सर्वेक्षण के मुताबिक़ राष्ट्रपति नज़रबायेव को 71 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है और उनके किसी भी प्रतिदंद्धी के पास दो प्रतिशत से ज़्यादा का समर्थन नहीं है. चुनाव की निगरानी करने के लिए सैकड़ों पर्यवेक्षक कज़ाकस्तान आएँ हैं. बीबीसी संवदादता का कहना है कि पिछले सालों के मुक़ाबले मतदाताओं में ज़्यादा जोश है. | इससे जुड़ी ख़बरें चेचन्या में संसद के लिए मतदान ख़त्म27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बातचीत के लिए दबाव बढ़ा03 जून, 2002 | पहला पन्ना बैकानूर में कई शव मिले13 मई, 2002 | पहला पन्ना दुनिया का सबसे बड़ा प्रक्षेपण केंद्र12 मई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||