|
मर्केल बनेगीं पहली महिला चांसलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी में क्रिश्चियन डेमोक्रेट पार्टी और सोशल डेमोक्रेट पार्टी के बीच हुए समझौते के बाद ये तय हो गया है कि एंजेला मर्केल देश की पहली महिला चांसलर होंगी. एक पत्रकार वार्ता में मार्केल ने दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते की पुष्टि की. इस समझौते के तहत सोशल डेमोक्रेट पार्टी को आठ मंत्री पद मिलेंगे जबकि क्रिश्चियन डेमोक्रेट पार्टी और उसके सहयोगियों को छह पद मिलने की ख़बर है. सोशल डेमोक्रेट पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि पार्टी को विदेश, वित्त और क़ानून और न्याय मंत्रालय मिलने की उम्मीद है. एंजेला मर्केल ने कहा है कि दोनों पार्टियों को अब आर्थिक सुधारों और रोज़गार के अवसर मुहैया करवाने पर ध्यान देना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ गेरहार्ड श्रोडर गठबंधन में शामिल नहीं होंगे. सिंतबर में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद एंजेला मर्केल और गेरहार्ड श्रोडर दोनों ही चांसलर पद की होड़ में थे. चुनाव में एंजेला मर्केल की पार्टी को सिर्फ़ चार सीटें ज़्यादा मिली थीं. इस गठबंधन को दोनों पार्टियों और संसद से मंज़री लेनी होगी. क्रिश्चियन डेमोक्रेट पार्टी और सोशल डेमोक्रेट पार्टी के बीच दूसरे मुद्दों को लेकर बातचीत चल रही है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि भले ही समझौता हो गया है लेकिन ये सिर्फ़ शुरूआत है और सरकार की भविष्य की नीति पर अभी और बातचीत होगी. जर्मनी में ऐसा गठबंधन सिर्फ़ एक बार साठ के दशक में किया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||