|
कोइज़ुमी की पार्टी की 'जीत' के संकेत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान के संसदीय चुनाव में भारी मतदान के बाद मतगणना जारी है. 'एग्ज़िट पोल' यानि मतदान के बाद हुए सर्वेक्षणों से प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी की पार्टी के जीतने के संकेत मिले हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यदि ये रुझान जारी रहते हैं तो संसंद के निचले संदन में लिब्रल डेमोक्रैटिक पार्टी को बहुमत मिल सकती है. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी पिछले पचास साल से सत्ता में है. सर्वेक्षणों के अनुसार विपक्षी डीपेजी पार्टी सत्ताधारी पार्टी से पीछे चल रही है. प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी डाक व्यवस्था के निजिकरण समेत सुधारों के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरे थे और यदि उन्हें बहुमत मिल जाता है तो वे अपने सुधार कार्यक्रम को लागू कर पाएँगे. महत्वपूर्ण है कि उनकी डाक व्यवस्था के निजिकरण की योजना उनकी ही पार्टी के असंतुष्ट सांसदों के विरोध के कारण धरी की धरी रह गई थी. इसके बाद चुनाव में प्रधानमंत्री कोइज़ुमी ने कई सीटों पर अपनी मर्ज़ी से उम्मीदवार खड़े करने का अभूतपूर्व कदम उठाया था. माना जा रहा है कि पूरी तरह से आधिकारिक चुनाव नतीजे सोमवार तक ही मिल पाएँगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||