 |  ज़वाहिरी ने अलजज़ीरा पर जारी एक वीडियो में धमकी दी है |
अयमन अल ज़वाहिरी को अल क़ायदा संगठन में ओसामा बिन लादेन का दाहिना हाथ कहा जाता है. अमरीका ने 2001 में जिन 22 वांछित चरमपंथियों की सूची जारी की थी उनमें लादेन के बाद ज़वाहिरी दूसरे नंबर पर थे. चार अगस्त को अरब सैटेलाइट टेलीविज़न अल जज़ीरा पर दिखाए गए एक वीडियो टेप में ज़वाहिरी ने कहा कि लंदन पर और हमले होंगे और इसकी वजह ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की विदेश नीति होगी. ज़वाहिरी ने कहा, "ब्लेयर मध्य लंदन में आपके लिए तबाही ले कर आए और इंशाल्लाह वह और तबाही लाएँगे". |