|
अमरीका में लू से 35 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में कई स्थानों पर भीषण गर्मी और लू से 35 लोगों की मौत हो गई है. नौ पूर्वी राज्यों और फ़िलाडेल्फ़िया, वाशिंगटन और बाल्टीमोर में लू चेतावनी जारी की गई है. तेज़ गर्मी की वजह से बिजली की माँग बढ़ गई है क्योंकि लोगों को ऐसी इमारतों में जाना पड़ा है जहाँ एयरकंडीशन की व्यवस्था है. वर्जीनिया राज्य में 300 बच्चे बीमार पड़ गए. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश वहाँ का दौरा करने वाले थे और उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा. दक्षिणी कैरोलीना के फ़्लोरेंस में मंगलवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस यानी 100 फ़ोरेनहाइट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया था. न्यूयॉर्क में बिजली की खपत 12 हज़ार 551 के रिकॉर्ज स्तर पर पहुँच गई है. मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने ऐसे विशेष वातानुकूलित केंद्र खोले हैं जहाँ लोग राहत की साँस ले सकें. भीषण गर्मी और लू से ज़्यादातर लोगों की मौतें अरिज़ोना राज्य में हुई हैं. फ़ीनिक्स शहर में कम से कम 20 लोग मारे गए जिनमें से ज़्यादातर बेघर थे. ऐसी भी ख़बरें हैं कि मैक्सिकों से अमरीका में दाख़िल होने की कोशिश करने वाले 21 लोगों की भी मौत हो गई. नेबरास्का में भीषण गर्मी से लगभग 1200 मवेशियों की भी मौत हो गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||