BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 जुलाई, 2005 को 10:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में लू से 35 की मौत
सूरज
अमरीका में कई स्थानों पर भीषण गर्मी और लू से 35 लोगों की मौत हो गई है.

नौ पूर्वी राज्यों और फ़िलाडेल्फ़िया, वाशिंगटन और बाल्टीमोर में लू चेतावनी जारी की गई है.

तेज़ गर्मी की वजह से बिजली की माँग बढ़ गई है क्योंकि लोगों को ऐसी इमारतों में जाना पड़ा है जहाँ एयरकंडीशन की व्यवस्था है.

वर्जीनिया राज्य में 300 बच्चे बीमार पड़ गए. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश वहाँ का दौरा करने वाले थे और उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा.

दक्षिणी कैरोलीना के फ़्लोरेंस में मंगलवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस यानी 100 फ़ोरेनहाइट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया था.

न्यूयॉर्क में बिजली की खपत 12 हज़ार 551 के रिकॉर्ज स्तर पर पहुँच गई है. मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने ऐसे विशेष वातानुकूलित केंद्र खोले हैं जहाँ लोग राहत की साँस ले सकें.

भीषण गर्मी और लू से ज़्यादातर लोगों की मौतें अरिज़ोना राज्य में हुई हैं. फ़ीनिक्स शहर में कम से कम 20 लोग मारे गए जिनमें से ज़्यादातर बेघर थे.

ऐसी भी ख़बरें हैं कि मैक्सिकों से अमरीका में दाख़िल होने की कोशिश करने वाले 21 लोगों की भी मौत हो गई.

नेबरास्का में भीषण गर्मी से लगभग 1200 मवेशियों की भी मौत हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>