|
उज़बेकिस्तान की जेल पर बंदूकधारियों का कब्ज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी उज़बेकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंदिजान शहर में एक जेल पर कब्ज़ा कर लिया है और सैकड़ों क़ैदियों को रिहा कर दिया है. बताया गया है कि लगभग सौ बंदूकधारियों ने गुरुवार मध्यरात्री को जेल पर धावा बोल दिया और कई सुरक्षाकर्मियों को मार दिया. इसके बाद कई घंटे वहाँ गोलीबारी चलती रही और ग्रेनेड फटने की आवाज़ें आती रहीं. तड़के शहर के मुख्य चौराहे पर मेयर के दफ़्तर के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई और ताज़ा जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने इन प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाईं. इन हमलावरों में से तीन को भीड़ ने पकड़ लिया. फ़िलहाल शहर की सड़कों पर सुरक्षाकर्मी नज़र नहीं आ रहे लेकिन सैनिक हेलिकॉप्टर चक्कर लगाते देखे गए हैं. उज़बेकिस्तान की सरकार की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अंदिजान शहर में पिछले हफ़्ते में कई प्रदर्शन हुए हैं. वहाँ इस्लामी चरमपंथ के आरोपों में 23 युवकों पर मुकदमा चल रहा है जो अब आखिरी दौर में है. महत्वपूर्ण है कि उज़बेकिस्तान के पड़ोसी देश किरगिस्तान में मार्च में ऐसे ही प्रदर्शन हुए थे जिसके कारण वहाँ सत्तापरिवर्तन हुआ था. लेकिन बीबीसी संवाददाता के अनुसार उज़बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम कैरिमोव का अब तक जो रवैया रहा है उससे प्रतीत होता है कि वे किरगिस्तान जैसी स्थिति पैदा होने से रोकना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||