BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 अक्तूबर, 2004 को 16:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व ब्रितानी राजदूत विवाद के घेरे में
क्रेग मर्री
मर्री कहते हैं कि उन्हें सरकार की आलोचना की वजह से हटाया गया है
उज़बेकिस्तान में ब्रिटेन के पूर्व राजदूत क्रेग मर्री ने कहा है कि उन्हें अपना पद इसलिए गँवाना पड़ा क्योंकि उन्होंने उन ख़ुफ़िया सूचनाओं के इस्तेमाल की आलोचना की थी जिन्हें उज़बेकिस्तान में कथित तौर पर प्रताड़ना के ज़रिए हासिल किया गया.

मर्री ने कहा है कि उन्होंने एक गुप्त सूचना सरकार को भेजी थी जिसमें दावा किया था कि ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-6 ने उन ख़ुफ़िया सूचनाओं का इस्तेमाल किया था, यह बात पिछले सप्ताह एक अख़बार को पता चल गई थी.

क्रेग मर्री ने बीबीसी को बताया कि ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने 'ग़लत' अनुशासनात्मक आरोपों के आधार पर एक साल पहले ही इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर किया था.

लेकिन विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि क्रेग मर्री को कुछ विभागीय कारणों से हटाया गया है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजदूत क्रेग मर्री वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों का भरोसा खो चुके थे इसलिए उन्हें इसी सप्ताह उज़बेकिस्तान से वापस बुला लिया गया.

आरोप

लेकिन 45 वर्षीय मर्री का कहना है कि वे जो कुछ सूचनाएँ लंदन भेज रहे थे, उनके लिए अधिकारी उन्हें एक साल से हटाने की कोशिश कर रहे थे.

ऐसे ही एक पत्र में मर्री ने दावा किया था कि ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-6 ने एक ऐसी ख़ुफ़िया सूचना का इस्तेमाल किया जो उसे अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने दी थी लेकिन दरअसल वे सूचनाएँ उज़बेकिस्तान के कथित प्रताड़ना कमरों में हासिल की गई थीं.

इसी तरह का एक पत्र ब्रिटेन के अख़बार फ़िनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित हुआ था जिसमें मर्री ने लिखा था कि प्रताड़ना के ज़रिए हासिल की गई सूचना का इस्तेमाल "नैतिक, व्यावहारिक और क़ानूनी तौर पर ग़लत है."

ख़ामियाजा
 मेरा ख़याल है कि मुझे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनने के लिए यह ख़ामियाजा भुगतना पड़ा है. मैंने अपने विचार खुले रूप में रखे लेकिन सिर्फ़ विभाग के अंदर ही.
क्रेग मर्री

मर्री ने बीबीसी के रेडियो-4 के टुडे कार्यक्रम से कहा, "मेरा ख़याल है कि मुझे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनने के लिए यह ख़ामियाजा भुगतना पड़ा है. मैंने अपने विचार खुले रूप में रखे लेकिन सिर्फ़ विभाग के अंदर ही."

क्रेग मर्री ने कहा, "मैंने अपने विचार फ़िनेंशियल टाइम्स को अपने विचार लीक नहीं किए लेकिन यही कारण मेरी बर्ख़ास्तगी की वजह बना."

क्रेग मर्री ने कहा, "इस मामले से ऐसे ठोस संकेत जाते हैं कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई शुरू होने के बाद से ऐसे हालात बन गए हैं कि अगर कोई विभाग के अंदर ही निष्पक्ष तौर पर अपने विचार व्यक्त करे तो उसके रोज़गार के लिए भारी ख़तरा पैदा हो सकता है."

मर्री ने कहा कि उन्हें अगस्त 2003 में भी लंदन बुलाया गया था और उनके व्यवहार के बारे में ऐसे 18 आरोप लगाए गए थे जिनका कोई आधार नहीं था, और एक सप्ताह के भीतर इस्तीफ़ा देने की धमकी दी गई थी.

विदेश मंत्रालय ने क्रेग मर्री के दावों के बारे में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया लेकिन एक बयान में कहा कि मर्री को अनुशासनात्मक आधार पर नहीं बल्कि "विभागीय कारणों" से हटाया गया है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>