BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 मई, 2005 को 06:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी, कई मरे
अंदिजान में जलती कार
प्रदर्शनकारी स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं
उज़बेकिस्तान के सैनिकों ने पूर्वी शहर अंदिजान में आर्थिक स्वतंत्रता की माँग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की है.

उज़बेकिस्तान से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं, हालाँकि अभी मरने वालों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है.

सरकारी सूत्रों ने नौ लोगों के मारे जाने और 34 के घायल होने की बात की है.

गोलीबारी की इन घटनाओं में अनेक लोग घायल भी हुए हैं.

अंदिजान शहर के मुख्य चौराहे पर 2000 से ज़्यादा लोग जमा थे.

राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव के एक प्रवक्ता ने बताया है कि राष्ट्रपति अंदिजान की ओर रवाना हो गए हैं.

इस बीच राजधानी ताशकंद में इसराइली दूतावास पर आत्मघाती हमले की कोशिश नाकाम कर दी गई है. आत्मघाती हमलावर दूतावास के बाहर मारा गया.

रूस सरकार ने उज़बेकिस्तान की घटना पर चिंता व्यक्त की है. हालांकि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने शुक्रवार की हिंसक घटनाओं को उज़बेकिस्तान का आंतरिक मामला बताया है.

जेल पर हमला

अंदिजान में रात में बंदूकधारियों ने अंदिजान की एक जेल पर हमला किया और बड़ी संख्या में क़ैदियों को छुड़ा लिया.

News image
अंदिजान के मुख्य चौराहे पर हज़ारों लोग जमा थे

इनमें 23 स्थानीय व्यवसायी भी शामिल हैं जिनपर चरमपंथी गतिविधियों के आरोप हैं. इन लोगों के परिवार का कहना है कि ये लोग निर्दोष हैं और सरकार ने उन्हें जान-बूझकर निशाना बनाया है.

इससे पहले अंदिजान में मध्य रात्रि से नाटकीय घटनाक्रम शुरू हुए. सशस्त्र लोगों ने शहर के एक जेल पर हमला किया और हज़ारों क़ैदियों को छुड़ा लिया.

उसके बाद वे शहर में घुस आए. कुछ लोगों के पास तो हथियार भी थे. देखते ही देखते हज़ारों लोग शहर के मुख्य चौक पर इकट्ठा हो गए.

अंदिजान उज़बेकिस्तान के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है. यहीं फ़ेरग़ाना घाटी का इलाक़ा है जिसकी आबादी ज़्यादा है और यहाँ के लोग अपनी स्वतंत्र परंपरा के लिए जाने जाते हैं.

अंदिजान इस घाटी के लोगों की भावनाओं का केंद्र रहा है और इससे प्रभावित भी रहा है. सरकार भी इस घाटी को हमेशा संदेह की दृष्टि से देखती है.

यहाँ के हज़ारों स्थानीय लोगों को सरकार ने बंद कर रखा है और उन पर चरमपंथ को बढ़ावा देने के आरोप हैं. अभी तक सरकार की ओर से अंदिजान की घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>