|
पुलिस कार्रवाई में 16 क़ैदी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फिलीपींस में एक जेल में पुलिस कार्रवाई के दौरान कम से कम 16 क़ैदियों की मौत हो गई है. पुलिस ने मनीला के पास एक जेल में बंद मुस्लिम चरमपंथियों के विद्रोह को दबाने के लिए मंगलवार को कार्रवाई की. अधिकारियों के अनुसार कैंप बैगोंग दिवा नामक जेल में मरने वालों में अबू सय्याफ़ इस्लामी संगठन के दो नेता शामिल हैं. गड़बड़ी की शुरुआत सोमवार को उस समय हुई जब क़ैदियों ने सुरक्षा गॉर्डों से छीने गए हथियारों से गोलीबारी करते हुए जेल से भागने की कोशिश की. गोलीबारी की इस शुरुआती घटना में तीन गॉर्ड और दो क़ैदी मारे गए. उसके बाद से जेल में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. कार्रवाई मंगलवार को अधिकारियों ने पहले क़ैदियों को हथियार डालने के लिए 15 मिनट का समय नहीं दिया. यह समयसीमा बीतते ही पुलिस ने जेल पर धावा बोल दिया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बाद में बताया कि जेल के संपूर्ण हिस्से पर सुरक्षा बलों का नियंत्रण कायम हो गया है. अधिकारियों के अनुसार जेल में बंद 400 से ज़्यादा क़ैदियों में से 129 अबू सय्याफ़ चरमपंथी संगठन के संदिग्ध सदस्य थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||