|
'भूत' बनने पर चार महीने की जेल की सज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महत्वपूर्ण स्थानों और इमारतों में सुरक्षा कैमरे इसलिए लगाए जाते हैं ताकि कोई ग़ैरक़ानूनी गतिविधि या चोरी वग़ैरा की घटनाओं का सुराग़ मिल सके. ऑस्ट्रिया में ऐसे कैमरे और उससे बनी विडियो से एक 'भूत' का पर्दाफ़ाश हुआ है. ऑस्ट्रिया में एक व्यक्ति को ऐसा लगने लगा था कि उसकी कोठी में कोई भूत रहने लगा है. कोठी के हॉल में किसी के चलने की आवाज़, देर रात दरवाज़ों का ज़ोर से बंद होना और ऐसी अन्य घटनाओं से कोठी का मालिक भयभीत हो गया था. उसने पुलिस के सामने अपनी समस्या रखी और उसे राहत तब मिली जब पुलिस ने ये हरकतें करते हुए 'भूत' को वीडियो में कैद कर लिया. पता चला कि 'भूत' असल में पोलैंड की एक 42 वर्षीय महिला है जो कई हफ़्तों से 'भूत' बनकर ये रहस्यमयी आवाज़ें निकाल रही थी. असल में उसका पति कोठी के मालिक के लिए काम करता था. महिला को चार महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है. लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने ऐसा क्यों किया और उसे कोठी के मालिक से क्या शिकायत थी? |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||