|
बिकाऊ है 'बाप का भूत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक महिला ने अपने पिता के भूत को बेचने की घोषणा की है. मैरी एंडरसन नाम की इस महिला ने भूत की बिक्री का अपना प्रस्ताव चीज़ों की ख़रीद-फ़रोख़्त से जुड़ी प्रमुख इंटरनेट वेबसाइट ईबे पर प्रकाशित किया है. उसके पिता का निधन पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार मैरी ने अपने छह साल के बेटे की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अपने पिता के भूत को बेचने का फ़ैसला किया है. उसने कहा कि घर पर भूत की छाया होने की बात से बच्चा परेशान रहता है. ईबे पर सबसे ज़्यादा क़ीमत की बोली लगाने वाले व्यक्ति को मैरी के पिता यानी उसके बच्चे के नाना की छड़ी मिलेगी. छड़ी पर अधिकार जमाने वाले व्यक्ति को बच्चे के नाम एक चिट्ठी लिखनी होगी कि उसे नाना जी की छड़ी और साथ में उनका भूत मिल गया है. अब तक 30 से ज़्यादा लोगों ने भूत को ख़रीदने की पेशकश की है. एक व्यक्ति ने सबसे ज़्यादा 78 डॉलर की बोली लगाई है. मैरी ने वेबसाइट पर डाले गए विवरण में कहा, "हमेशा मैं सोचती थी कि मेरा बच्चा आम बच्चों के समान ही डरता है. लेकिन कुछ महीने पहले उसने मुझे बताया कि डर का असल कारण क्या है." मैरी से उसके बेटे ने शिकायत की- "नाना की मौत यहीं हुई थी और वह कोई अच्छे व्यक्ति नहीं थे. उनका भूत अब भी यहाँ डेरा जमाए हुए है." हालाँकि अपने पिता के प्रति मैरी की राय बहुत अच्छी है- "मेरे पिता सबसे अच्छे थे. आपको उनसे बढ़िया इंसान नहीं मिलता." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||