|
ब्रिटेन के एक महल के कैमरे ने 'भूत' पकड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महत्वपूर्ण स्थानों और इमारतों में सुरक्षा कैमरे इसलिए लगाए जाते हैं ताकि कोई ग़ैरक़ानूनी गतिविधि या चोरी वग़ैरा की घटनाओं का सुराग़ मिल सके. लेकिन अगर ब्रिटेन की एक ऐतिहासिक इमारत के अधिकारियों की बात को सही माना जाए तो अब 'भूत' भी इन कैमरों के दायरे में आने लगे हैं. इसे एक दिलचस्प वाक़या ही कहा जाएगा कि ब्रिटेन के हैम्पटन कोर्ट पैलेस में सुरक्षा कैमरों में एक 'भुतहा छवि' की वीडियो फ़िल्म दर्ज हुई है. हैम्पटन कोर्ट पैलेस में लगे सुरक्षा कैमरों की इस वीडियो फ़िल्म में दर्ज हुई इस तस्वीर को किसी 'भूत की तस्वीर' बताया जा रहा है. ब्रिटेन के राजा हेनरी-अष्टम का सोलहवीं शताब्दी में बना यह महल पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल है. इस महल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों ने महल का एक दरवाज़ा खुला देखा तो उन्होंने सुरक्षा कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी और उन्हें प्राचीन कपड़ों में एक व्यक्ति की तस्वीर नज़र आई. सुरक्षाकर्मी जेम्स फोक्स का कहना था, "पहले तो मैंने सोचा कि कोई मज़ाक कर रहा है लेकिन हमारे यहाँ इस तरह के कपड़े उपलब्ध नहीं हैं." उनका कहना था, "ये तस्वीर भुतहा है क्योंकि उसमें चेहरा मानव जैसा नहीं नज़र आ रहा था."
एक अन्य सुरक्षाकर्मी इयान फ्रैक्लिन का कहना था, "लंबा कोट पहने एक व्यक्ति आगे आया और उसने पहले एक किवाड़ बंद किया फिर दूसरा." "हालाँकि इसका कोई तार्किक स्पष्टीकरण देना बेहद मुश्किल है." इस सुरक्षा फ़िल्म की जाँच के पहले एक पर्यटक ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा था कि उसे लगता है कि उसने यहाँ एक 'भूत' को देखा है. हेनरी-अष्टम का यह महल अनेक नाटकीय घटनाओं का गवाह रहा है. जैसे उनकी तीसरी पत्नी की मृत्यु और पाँचवी पत्नी की गिरफ़्तारी. इसके पहले भी इस महल के कर्मचारियों, पर्यटकों और आसपास रहने वालों ने 'भूत' के होने की बात कही थी. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने महल में किसी के चिल्लाने की आवाज़ें भी सुनीं थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||