BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 दिसंबर, 2004 को 22:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बरग़ूती भी चुनाव मैदान में उतरे
मरवान बरग़ूती
मरवान बरग़ूती भी फ़ल्सतीन में राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ेंगे.
इसराइली जेल में बंद फ़लस्तीनी नेता मरवान बरग़ूती ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.

फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात की मौत के बाद नए फ़लस्तीनी राष्ट्रपति का चुनाव जनवरी में होना है.

नामांकन की समयसीमा समाप्त होने के कुछ ही घंटों पहले बरग़ूती की पत्नी ने उनके नामांकन का पर्चा दाख़िल किया.

इस महत्त्वपूर्ण फ़ैसले से पहले माना जा रहा था कि फ़तह के आधिकारिक उम्मीदवार और फ़लस्तीनी प्रशासन के अंतरिम नेता महमूद अब्बास ये चुनाव आसानी से जीत जाएंगे.

कुछ ही दिन पहले बरग़ूती ने अब्बास को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी.

बरग़ूती की पत्नी फ़दवा बरग़ूती ने रमल्लाह में चुनाव आयोग के दफ़्तर के बाहर कहा, "मैंने राष्ट्रपति चुनाव में मरवान की उम्मीदवारी को औपचारिक रूप दे दिया है."

इससे पहले वे मरवान से मिलने जेल भी गई थीं.

इसराइल ने कह रखा है कि वो महमूद अब्बास के साथ काम करने को तैयार हैं मगर बरग़ूती के साथ नहीं.

बरग़ूती इस समय चार इसराइलियों और एक ग्रीक भिक्षु की हत्या के लिए इसराइली जेल में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहें हैं.

बरग़ूती ने सज़ा सुनाने वाली अदालत को मानने से इनकार किया है और उनका कहना है कि हिंसा से उनका कोई संबंध नहीं है.

लोकप्रिय नेता

बरग़ूती पश्चिमी तट में यासिर अराफ़ात के संगठन फ़तह के प्रमुख थे.

फ़लस्तीनी नौजवानों में बरग़ूती एक बड़ा नाम है. ये लोग मानते हैं कि बरग़ूती ही आगे जाकर उनके नेता बनेंगे.

और हाल ही में कराए गए जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक़ 45 वर्षीय बरग़ूती फ़लस्तीनियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं.

बरग़ूती ने 1980 के दशक में हुए पहले फ़लस्तीनी विद्रोह या इंतफ़ादा में अहम भूमिका निभाई थी.

उस दौरान यासिर अराफ़ात, महमूद अब्बास समेत कई फ़लस्तीनी नेता ट्यूनीशिया में निर्वासन में रह रहे थे.

मरवान बरग़ूती को इसराइल के साथ बातचीत के लिए बेहतर उम्मीदवार माना जाता है.

उन्होंने ओस्लो शांति प्रक्रिया को ख़ारिज करते हुए इसराइल में नागरिकों पर हमले करने का हमेशा विरोध भी किया है.

इसराइली जेल में बंद होने के बाद उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि आत्मघाती हमले ग़लत हैं.

मरवान बरग़ूती जेल में भी रहकर एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक नेता की तौर पर गिने जाते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>