|
अब्बास से मिलने को तैयार है शेरॉन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इजरायल के प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन ने कहा है कि वह फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मिलने को तैयार हैं. अमरीकी पत्रिका न्यूजवीक को दिए साक्षात्कार में शेरॉन ने कहा कि वह गज़ा पट्टी से इसराइली लोगों की वापसी के लिए अब्बास से बात करना चाहेंगे. कुछ दिन पहले अब्बास ने इसी पत्रिका से कहा था कि वह शेरॉन से मिलना चाहते हैं. हालांकि अब्बास ने यह भी कहा था कि इजरायल को गज़ा से अपने लोगों को हटाने से पहले फ़लस्तीन को वहां अपनी सुरक्षा चौकियां बनाने की अनुमति देनी होगी. अबू माजेन के नाम से विख्यात अब्बास नौ जनवरी को फ़लस्तीन के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों में फतह के उम्मीदवार हैं.
फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात के निधन के बाद अब्बास ने ही फ़लस्तीन मुक्ति संगठन के अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाला हैं. माना जा रहा है कि चुनावों में उनकी जीत निश्चित है. अब्बास ने कहा था कि चुनाव के बाद वह किसी भी समय शेरॉन से मिलना चाहेंगे. उन्होंने कहा था " हम गज़ा लेने को तैयार हैं लेकिन हमें वहां अपनी सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करनी होगी." उन्होंने कहा कि पूर्व में फ़लस्तीन के प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने युद्धविराम किया था पर इजरायल की ओर से कुछ भी नहीं किया गया. दूसरी ओर शेरॉन ने कहा " मैं कोशिश करुंगा कि गज़ा पट्टी से इजरायली लोगों को वापस किया जा सके. इसके लिए फ़लस्तीनी सरकार से समन्वय करना होगा ताकि वो इस स्थान पर नियंत्रण कर सकें. " |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||