BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 सितंबर, 2004 को 09:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्थायी सीट के लिए भारत ने दावा किया
सुरक्षा परिषद की स्थाई सीट के लिए दावा
भारत, जापान, जर्मनी और ब्राज़ील स्थाई सीट के लिए एक-दूसरे के दावे का समर्थन करेंगे
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के लिए औपचारिक तौर पर दावेदारी पेश कर दी है.

भारत ने ब्राज़ील, जर्मनी और जापान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अपनी दावेदारी पेश की.

इन देशों ने आपस में ये सहमति की है कि वे एक-दूसरे के दावे का समर्थन करेंगे.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अफ़्रीका के किसी देश को भी सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए.

चारों देशों की ओर से जारी किए गए साझा बयान में कहा गया है,"सुरक्षा परिषद में 21वीं सदी में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सच्चाई झलकनी चाहिए".

News image
भारत ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए औपचारिक तौर पर दावेदारी पेश कर दी है

अमरीका, ब्रिटेन, फ़्रांस, रूस और चीन सुरक्षा परिषद के अभी पाँच स्थायी सदस्य हैं.

इसके अलावा सुरक्षा परिषद में 10 अस्थायी सदस्य भी हैं जिनका चुनाव हर दो साल के बाद होता है.

साझा बयान

सुरक्षा परिषद की स्थायी दावेदारी के लिए साझा बयान भारत, जर्मनी, जापान और ब्राज़ील के नेताओं की बैठक के बाद जारी किया गया.

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जापानी प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी, जर्मन विदेश मंत्री जोश्का फ़िशर और ब्राज़ील के राष्ट्रपति इनेसियो लुला द सिल्वा ने इस बारे में न्यूयॉर्क में बैठक की.

साझा बयान
 सुरक्षा परिषद में स्थायी और अस्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए और विकसित तथा विकासशील देशों को स्थाई सदस्य बनाया जाना चाहिए
साझा बयान

बयान में कहा गया कि 1945 में अस्तित्व में आने के बाद से संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों की संख्या चार गुना बढ़ गई है जिनमें विकासशील राष्ट्रों की संख्या काफ़ी अधिक है.

बयान में कहा गया,"सुरक्षा परिषद में स्थाई और अस्थाई सदस्यों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए और विकसित तथा विकासशील देशों को स्थाई सदस्य बनाया जाना चाहिए".

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुला और जापान के प्रधानमंत्री कोइज़ुमी ने अपने भाषणों में सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के विस्तार की हिमायत की.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान भी सुरक्षा परिषद को और प्रभावकारी बनाने के लिए इसके विस्तार के पक्षधर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>