|
सलमान हैदर के इराक़ जाने की अटकलें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसी अटकलें लग रही हैं कि भारत के पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के दूत के पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. समाचार एजेंसियों ने संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बर दी है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने सलमान हैदर से मुलाक़ात की है और दोनों के बीच इस सिलसिले में बात हुई. संयुक्त राष्ट्र के एक सह प्रवक्ता ने कहा है कि इस संबंध में अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है मगर जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी. बीबीसी ने सलमान हैदर से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने 'नो कमेंट्स' कहते हुए ना तो ख़बर की पुष्टि की और ना ही खंडन. सलमान हैदर 1995 से 1997 तक भारत के विदेश सचिव रहे और उन्होंने सेवानिवृत्ति से पहले 1998 में कुछ समय के लिए ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त का पद भी संभाला. ख़ाली पद इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के दूत का पद पिछले वर्ष अगस्त महीने से ही खाली पड़ा है. 19 अगस्त को बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पर हुए बम हमले में इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के दूत सर्जियो विएरा डी'मेलो समेत 22 लोग मारे गए थे. इराक़ में हिंसा का दौर जारी रहा और अक्तूबर में कोफ़ी अन्नान ने संयुक्त राष्ट्र के सभी अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को देश छोड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र की तरफ़ से विशेष सलाहकार लख़दर ब्राहिमी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इराक़ जाते रहे और उन्होंने वहाँ अंतरिम सरकार के गठन में सहायता की. अब इराक़ में सत्ता हस्तांतरण के बाद इराक़ में खाली पड़े पद पर नियुक्ति की बात चल रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||