BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 जून, 2004 को 01:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण एशियाई लोगों में अपराध बढ़ा
लंदन में पुलिस
दक्षिण एशियाई अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस विशेष प्रकोष्ठ बनाने जा रही है
लंदन में रहने-बसने का सपना देखने वाले दक्षिण एशियाइयों के लिए एक बुरी ख़बर है.

आंकड़ों से पता चला है कि लंदन में रहने वाले दक्षिण एशियाइयों के बीच अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है.

इसमें हत्या, अपहरण से लेकर नशीली दवाओं से जुड़े अपराध और हथियार रखना तक सब शामिल है.

सिर्फ़ हत्या के मामले देखें तो पिछले एक दशक में तीन सौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

पुलिस के सहायक आयुक्त तारिक़ गफ़ूर का कहना है कि इस बीच अपहरण, नशीली दवाओं से जुड़े अपराध और सब-मशीन गन के उपयोग में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

उनका कहना है कि इन आँकड़ों का मतलब है कि दक्षिण एशियाई अपराधियों के ख़िलाफ़ विशेष अभियान छेड़ना होगा.

इसके लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' की तरह का एक अभियान छेड़ने का फ़ैसला किया है.

'ऑपरेशन ट्राइडेंट' लंदन की पुलिस ने अफ़्रीकी और कैरिबियन लोगों में नशे और हथियार से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए चलाया था.

उन्होंने चेतावनी दी कि अब यदि कार्रवाई नहीं की गई तो दक्षिण एशियाई अपराधियों के गिरोह खड़े हो सकते हैं.

विशेष प्रकोष्ठ

इसके लिए एक विशेष प्रकोष्ठ तैयार किया जा रहा है.

पहले चरण में ख़ुफ़िया सूचनाएँ जुटाने वाला दस्ता तैयार किया जाएगा. इस दस्ते का गठन अगले दो महीनों में हो जाने की संभावना है.

सहायक आयुक्त के अनुसार पूरा प्रकोष्ठ एक साल के भीतर काम करने लगेगा.

उनका कहना है कि दक्षिण एशियाई माँ-बाप ने अपने बच्चों पर नियंत्रण खो दिया है और अब वे इसके लिए अपने धार्मिक स्थलों को दोष दे रहे हैं कि उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>