|
लंदन यूरोप का एक ख़राब शहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में किसी भी गली-नुक्कड़-चौराहे पर एक बार लंदन का ज़िक्र आए तो आम तौर पर तस्वीर उभरती है एक ऐसी दुनिया की, जहाँ आराम है, सुख है, सुविधाएँ हैं. मगर क्या आपको पता है कि यूरोप के अन्य देशों के मुक़ाबले लंदन में जीवन कई गुना ख़राब है. कम-से-कम एक सर्वेक्षण करने वाली संस्था के नतीजों से तो यही प्रकट होता है. मर्सर ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टिंग नाम की इस प्रतिष्ठित संस्था ने यूरोप के 15 देशों की राजधानियों में लंदन को 11वें नंबर पर रखा है. केवल मैड्रिड, लिस्बन, रोम और एथेंस ऐसे शहर हैं जिन्हें लंदन से पीछे रखा गया है. सर्वेक्षण ये सर्वे स्वास्थ्य, मनोरंजन, यातायात और आवासीय सुविधाओं के 39 मामलों में तुलना कर तैयार किया गया. इस सर्वे के नतीजों से विभिन्न देशों की सरकारों और बड़ी कंपनियों को अपने कर्मचारियों की नियुक्ति में मदद मिलती है. सर्वे में पूरी दुनिया के 215 शहरों का हाल देखा गया. पूरी सूची में वैसे लंदन पिछले साल के मुक़ाबले चार सीढ़ी ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर आ गया है. अच्छे शहर
सर्वे के अनुसार सबसे अच्छी ज़िंदगी है स्विट्ज़रलैंड के शहरों ज़्यूरिख और जेनेवा की. पहले 10 श्रेष्ठ शहरों में ज़्यूरिख और जेनेवा के बाद हैं - वेंकूवर, वियना, ऑकलैंड, बर्न, कोपेनहेगन,फ़्रैंकफ़ुर्त, सिडनी, एम्सटर्डम और म्यूनिख. अमरीका के शहरों में होनोलूलू और सान फ़्रांसिस्को सबसे ऊपर हैं और दोनों को ही 24वें स्थान पर रखा गया है. अमरीकी शहरों में अटलांटा सबसे नीचे है और उसे 66वें नंबर पर रखा गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कनाडा का कालगेरी सर्वेश्रेष्ठ है. ख़राब शहर दुनिया के 215 देशों के लिए हुए सर्वे में इराक़ की राजधानी बग़दाद सबसे नीचे है. नीचे से 10 शहरों में बांगुइ, ब्राज़ाविले, पॉइंटे नॉइरे और खार्तूम जैसे अफ़्रीकी शहर आते हैं. कंपनी में वरिष्ठ शोधकर्ता स्लेगिन परकतिल ने कहा,"मध्य पूर्व में आतंकवाद के ख़तरे और अफ़्रीकी देशों में राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के कारण ऊपर के देशों और नीचे के देशों में अंतर बहुत ज़्यादा है". आतंकवादी हमलों के कारण इस्तांबुल और रियाद जैसी जगहों की स्थिति में भी गिरावट आई है. साथ ही ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे और पेरू की राजधानी लीमा का स्थान भी नीचे गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||