BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 जून, 2004 को 22:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन का निधन
रोनल्ड रीगन
रीगन दो बार राष्ट्रपति रहे
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन का निधन हो गया है.

वे 93 साल के थे. शनिवार पाँच जून 2004 को उनका निधन हो गया.

रोनल्ड रीगन अल्ज़ाइमर्स नाम की बीमारी से जूझ रहे थे.

रीगन ने कैलीफ़ोर्निया में बेवरली हिल्स के अपने घर में आख़री साँस ली.

आख़िरी लम्हों में उनकी पत्नी नैंसी रीगन और उनके परिवार के अन्य कई सदस्य उनके साथ थे.

रीगन 1981 से 1989 तक दो कार्यकालों में अमरीका के राष्ट्रपति रहे.

दुनिया के तमाम देशों के नेताओं ने रीगन की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है.

उनका शव पहले कैलीफ़ोर्निया से वाशिंगटन ले जाया जाएगा जहाँ उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

राजकीय सम्मान दिए जाने के बाद उनका शव कैलीफ़ोर्निया लाया जाएगा और वहाँ उनकी लाइब्रेरी के समीप उन्हें दफ़नाया जाएगा.

आख़िरी वक़्त

रीगन पिछले एक दशक से अल्ज़ाइमर्स बीमारी से ग्रस्त थे.

अल्ज़ाइमर्स एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें दिमाग़ की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं और याद्दाश्त भी खो जाती है.

बीमारी की ख़बर आने के बाद से ही रीगन का जीवन काफ़ी सीमित हो गया और उन्हें सार्वजनिक तौर पर कम ही देखा गया.

जीवन के आख़िरी कई साल उन्होंने अपनी पत्नी नैंसी रीगन के सहारे गुज़ारे जिनके साथ उनकी शादी 52 साल पहले हुई थी.

नैंसी रीगन ने पिछले महीने जानकारी दी थी कि उनके पति की बीमारी बहुत गंभीर हो गई है.

"रोनी की लंबी यात्रा उन्हें एक ऐसी जगह ले गई है जहाँ में नहीं पहुँच सकती."

दुखद दिन

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने रोनल्ड रीगन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि यह देश के लिए एक दुखद दिन है.

रोनल्ड रीगन
मार्ग्रेट थैचर से राजनीतिक दोस्ती थी

बुश ने फ्रांस की यात्रा के दौरान ही रीगन की पत्नी नैंसी रीगन को फ़ोन करके अपनी सहानुभूति व्यक्त की.

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर ने रोनल्ड रीगन के महान अमरीकी हीरो क़रार दिया.

मार्ग्रेट थैचर रीगन के ज़माने में ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रही हैं.

थैचर ने कहा कि राष्ट्रपति रीगन उनके राजनीतिक तौर पर उनका काफ़ी क़रीब और दोस्त थे.

फ़िल्मों से राजनीति में

राजनीति में क़दम रखने से पहले रोनल्ड रीगन हॉलीवुड में फ़िल्मों हाथ आज़मा रहे थे लेकिन वहाँ उन्हें कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी.

रीगन ने राष्ट्रपति के रूप में शीत युद्ध का चरम और साम्यवाद के गढ़ सोवियत संघ का विघटन शुरू होते देखा.

रोनल्ड रीगन ने 69 साल की उम्र में 40वें राष्ट्रपति का पद संभाला और उस वक़्त यह ज़िम्मेदारी संभालने वाले वह सबसे ज़्यादा उम्र के व्यक्ति थे.

रीगन अमरीका के किसी भी राष्ट्रपति से ज़्यादा उम्र तक जिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>