BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान में मतगणना शुरु
ख़ामनेई
ख़ामनेई ने ईरानियों से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने को कहा
ईरान के संसदीय चुनाव में मतगणना शुरु हो गई है.

महत्वपूर्ण है कि मतदान का समय कई बार बढ़ाया गया है और इस तरह मतदाताओं को मत डालने के लिए कुछ घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया.

ईरान में सुधारवादियों को चुनाव से बाहर रखने के विवादास्पद फ़ैसले के बाद सबका ध्यान इस ओर लगा हुआ है कि चुनाव में कितने लोगों ने भाग लिया.

ईरान के सुधारवादियों का मानना है कि चुनावों में कट्टरपंथियों को बहुमत मिलना लगभग तय है क्योंकि सुधार समर्थक कोई 2300 लोगों के चुनाव लड़ने पर पहले ही रोक लगा दी गई थी.

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला ख़ामनेई ने भी मतदाताओं से वोट डालने का आग्रह किया.

उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने वालों को देश का दुश्मन क़रार दिया.

उधर ईरान के सरकारी रेडियो ने कहा कि मतदान का समय इसलिए बढ़ाना पड़ा क्योंकि बहुत अधिक संख्या में लोग मतदान में भाग लेने पहुँचे थे.

'क्रांति विरोधी'

शुक्रवार के आम चुनाव में अपना वोट डालने के बाद ख़ामनेई ने कहा, "ईरानी राष्ट्र और क्रांति के विरोधी लोगों को मतदान करने से रोकने की हर कोशिश कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता इन उत्साही युवकों को उनके कर्तव्य पूरा करने से रोका जा सकेगा."

 ईरानी राष्ट्र और क्रांति के विरोधी लोगों को मतदान करने से रोकने की हर कोशिश कर रहे हैं
आयतुल्ला ख़ामनेई

सुधारवादियों में सबसे बड़ी पार्टी पार्टिसिपेशन फ़्रंट ने चुनाव में भाग नहीं लिया क्योंकि इसके कई बड़े नेताओं को चुनाव लड़ने के अयोग्य क़रार दिया गया था.

प्रतिबंध का आदेश कट्टरपंथियों की सुप्रीम काउंसिल की तरफ़ से आया था.

देश के प्रमुख बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने लोगों से मतदान के बहिष्कार की अपील की थी.

बीबीसी के तेहरान संवाददाता जिम मोयर के अनुसार चुनाव परिणामों में दिलचस्पी इस बात को लेकर होगी कि मतदाता राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी समर्थक सुधारवादी उम्मीदवारों का साथ देते हैं या नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>