|
दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे के कई रंग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे उत्साह के साथ और अलग-अलग ढंग से मनाया जा रहा है. कहीं चुम्बन का नया रिकॉर्ड बनाया जा रहा है तो अनोखी शादी है. फ़िलिपिन्स की राजधानी मनीला में लोगों ने नए ढंग से वैलेंटाइन्स डे मनाया. वहाँ पाँच हज़ार शादीशुदा जोड़े एक जगह पर इकट्ठे हुए और एक साथ एक दूसरे का चुम्बन लिया. इस आयोजन की शुरुआत मनीला के मेयर ने अपनी पत्नी का चुम्बन लेकर किया. और इस आयोजन का मक़सद था सामूहिक चुम्बन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ना जो चिली के नाम था जहाँ साढ़े चार हज़ार जोड़ों ने चुम्बन का रिकार्ड बनाया था. उधर थाईलैंड में वैलेंटाइन दिवस मनाने के लिए जोड़ों ने अलग ढंग से शादी रचाने का तरीक़ा अपनाया, जिसमें पानी के भीतर शादी करना शामिल था. नशीली दवाओं के व्यवसाय के आरोप में जेल में बंद पाँच क़ैदियों ने एक साथ जेल में शादी रचाई. उन्हें अनुमति दी गई थी कि वे अपनी पसंद की ऐसी लड़कियों से विवाह कर लें जो क़ैदी नहीं थीं. भारत में कुछ कट्टरपंथी हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में वैलेंटाइन्स डे के कार्ड बेचने का विरोध किया. उनका तर्क यह है कि इससे हिंदू संस्कृति को ख़तरा है. जबकि बंगलादेश में अख़बारों में यह जानकारी दी है कि प्रेमी जोड़े किस जगह पर गुपचुप ढंग से मिल सकते हैं. इस जानकारी के साथ यह चेतावनी भी छपी है कि वे एक साथ रिक्शे पर न बैठें क्योंकि इससे रिश्तेदारों द्वारा पकड़ लिए जाने और उनके नाराज़ होने का ख़तरा रहेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||