BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 जनवरी, 2004 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गाली देने वाला, कोक का शौकीन तोता
तोता
कोक और ब्रांडी का शौकीन पोला, मकाउ प्रजाति का तोता है

सुबह-सुबह उठकर तोते से ईश्वर का नाम सुनना लोगों को अच्छा लगता है और शायद इसीलिए वे तोते को ये सब रटाते भी रहते हैं. मगर सुबह उठते ही आपका तोता गालियों की माला जपता हुआ मिले तब?

कुछ ऐसा ही है दक्षिण अफ़्रीका के एक तोते के साथ जो गालियाँ देने में अच्छी ख़ासी महारत रखता है. वहीं एक दूसरा तोता है जिसे ब्रांडी और कोक पीने का भी शौक है.

इनके बारे में तब पता चला जब दक्षिण अफ़्रीका की पुलिस ने चोरी हो गए दो तोते ढूँढ़ निकाले.

इसके बाद उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले व्यक्ति से कहा कि वह उन शब्दों की सूची बनाकर पुलिस को दे जिनका इस्तेमाल तोता करता था.

आश्चर्य की बात ये निकली कि तोता जिन शब्दों का इस्तेमाल करता है उनमें से काफ़ी शब्द बेहद अश्लील और अभद्र हैं.

लेकिन तोते की पहचान इसी तरह हो पाई. उसका नाम पॉली है.

तोते के इस शब्द संग्रह के बारे में जानकर केपटाउन के पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने उस तोते के मालिक से तुरंत प्रार्थना की कि वह तोते को जल्दी से जल्दी ले जाएँ.

तोते के मालिक का नाम पीट डु प्लेसी है और उसने दो साल पहले एक रिपोर्ट दर्ज की थी कि पॉली और पोला नाम के उनके दो तोते चोरी हो गए हैं.

इनमें से पोला को ब्रांडी और कोक पीने का बेहद शौक है.

डु प्लेसी ने एक स्थानीय पुलिस थाने में इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें पिंजड़े से ऐसे कैसे निकाला जा सकता है. मुझे संदेह है कि उन्हें कोई दवा दी गई होगी."

अब वे दोनों ही तोते उसके मालिक को लौटा दिए गए हैं मगर डु प्लेसी को अब भी डर बना हुआ है कि वे फिर चोरी किए जा सकते हैं इसलिए अब रात में वो उन दोनों को ही पास में रखकर सोते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>