|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घेरा तोड़कर सड़क पर निकली हथिनी
रोमांच पसंद एक हथिनी ने न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में सुबह के भीड़-भाड़ वाले ट्रैफ़िक में अफ़रा-तफ़री वाला माहौल बना दिया. बर्मा नाम की एशियाई मूल की ये हथिनी चिड़ियाघर में जहाँ रहती थी वहाँ से शुक्रवार की सुबह बाहर निकल गई. उसने बिजली वाली बाड़ पर एक लट्ठा फेंका, फिर इर्द-गिर्द खोदे गए छोटे खाईनुमा गड्ढे को पार किया. इसके बाद इस लगभग ढाई टन वजन की हथिनी ने पास के एक सार्वजनिक पार्क में घूमना-टहलना शुरू किया. हालाँकि उसने किसी को भी कोई नुक़सान नहीं पहुँचाया और अपनी ही मस्त चाल में ही मगन चलती रही मगर पुलिस ने सड़क को सील कर दिया और वहाँ गाड़ियों का आना-जाना भी रोक दिया. इसके बाद चिड़ियाघर के उसके रखवाले उसे हाँककर वापस उसकी नियत जगह ले गए. इस तरह बर्मा कुल मिलाकर 25 मिनट स्वतंत्रता से घूमफिरकर वापस लौटी. ऑकलैंड चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि अब वे हाथियों की निगरानी बढ़ा रहे हैं और उनके बाड़े को और मज़बूत करने पर भी विचार कर रहे हैं. चिड़ियाघर के निदेशक ग्लेन हॉलैंड ने कहा, "अगले कुछ दिनों में स्टाफ़ ख़ास तौर पर बर्मा पर नज़र रखेंगे जिससे वह फिर भागने की कोशिश न करे." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||