BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 जनवरी, 2004 को 21:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घेरा तोड़कर सड़क पर निकली हथिनी
हाथी
बर्मा नाम की हथिनी ने चिड़ियाघर का अपना घेरा तोड़ दिया

रोमांच पसंद एक हथिनी ने न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में सुबह के भीड़-भाड़ वाले ट्रैफ़िक में अफ़रा-तफ़री वाला माहौल बना दिया.

बर्मा नाम की एशियाई मूल की ये हथिनी चिड़ियाघर में जहाँ रहती थी वहाँ से शुक्रवार की सुबह बाहर निकल गई.

उसने बिजली वाली बाड़ पर एक लट्ठा फेंका, फिर इर्द-गिर्द खोदे गए छोटे खाईनुमा गड्ढे को पार किया.

इसके बाद इस लगभग ढाई टन वजन की हथिनी ने पास के एक सार्वजनिक पार्क में घूमना-टहलना शुरू किया.

हालाँकि उसने किसी को भी कोई नुक़सान नहीं पहुँचाया और अपनी ही मस्त चाल में ही मगन चलती रही मगर पुलिस ने सड़क को सील कर दिया और वहाँ गाड़ियों का आना-जाना भी रोक दिया.

इसके बाद चिड़ियाघर के उसके रखवाले उसे हाँककर वापस उसकी नियत जगह ले गए.

इस तरह बर्मा कुल मिलाकर 25 मिनट स्वतंत्रता से घूमफिरकर वापस लौटी.

ऑकलैंड चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि अब वे हाथियों की निगरानी बढ़ा रहे हैं और उनके बाड़े को और मज़बूत करने पर भी विचार कर रहे हैं.

चिड़ियाघर के निदेशक ग्लेन हॉलैंड ने कहा, "अगले कुछ दिनों में स्टाफ़ ख़ास तौर पर बर्मा पर नज़र रखेंगे जिससे वह फिर भागने की कोशिश न करे."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>