|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की मध्यस्थता नहीं है : सिन्हा
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ उसके संबंधों में अमरीका की कोई भूमिका नहीं है. भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने वाशिंगटन के अपने दौरे के दौरान यह बयान दिया है. अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने हाल ही में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार अमरीका के दो साल के प्रयासों का नतीजा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सिन्हा ने स्पष्ट किया है, "अमरीका की भूमिका सिर्फ़ एक ऐसे दोस्त की रही है जो संबंधों की प्रगति के बारे में उत्सुकता दिखाए और ताज़ा हालात जानने की कोशिश करता रहे." कॉलिन पॉवेल ने पिछले सप्ताह अमरीकी समाचार माध्यमों को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने के लिए अमरीका प्रयास कर रहा है और दो साल के प्रयासों के नतीजे के तौर पर अब कुछ सुधार आया है. पॉवेल ने कहा था, "पिछले कुछ वर्षों में जो प्रगति हुई है उसे देखकर हम प्रसन्न हैं. जब मैं 18 महीने पहले भारतीय विदेश मंत्री सिन्हा से मिला था तो उस वक़्त दक्षिण एशिया क्षेत्र में तनाव बहुत बढ़ा हुआ था." सिन्हा ने बुधवार को वाशिंगटन में पॉवेल की मौजूदगी में ही तब यह बात कही जब उनसे यह सवाल किया गया था कि क्या भारत और पाकिस्तान के संबंधों में अमरीका की कोई भूमिका है. सिन्हा अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल से मुलाक़ात कर चुके हैं. उन्होंने कहा, "इन नेताओं से मुलाक़ात में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई कि क्या अमरीका भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की कोई भूमिका निभा सकता है." "इस बारे में उत्सुकता थी, पूछताछ भी हुई, और बस इतनी ही बात थी." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||