|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एड्स के ख़िलाफ़ अभियान में सहयोग
दुनियाभर के 20 से अधिक मीडिया संगठन एड्स के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र के साथ लोगों को जागरूक बनाने का अभियान चलाने पर सहमत हो गए हैं. समाचार माध्यमों के अधिकारियों से संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा कि वे एड्स के ख़िलाफ़ लड़ाई को प्रमुखता दें. उनका कहना था कि इस बीमारी को समाचार माध्यमों में अधिक स्थान दें और इसे अपने नियमित कार्यक्रमों का हिस्सा बनाएँ. कोफ़ी अन्नान ने माइक्रोसाफ़्ट के बिल गेट्स के सहयोग से एड्स के ख़िलाफ़ अभियान की शुरुआत की.
संयुक्त राष्ट्र के अभियान में बीबीसी के अलावा अमरीका का टाइम वॉर्नर ग्रुप और भारत, दक्षिण अफ़्रीका, चीन, जापान, फ्रांस और रूस के समाचार संगठन हिस्सा ले रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इसके पहले चेतावनी दी थी कि दुनिया एड्स के ख़िलाफ़ लड़ाई हारती जा रही है. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कोफ़ी अन्नान ने विकसित और विकासशील देशों के राजनेताओं की आलोचना की थी. उनका कहना था कि वे अपने आपको असहाय महसूस करते हैं क्योंकि नेताओं में राजनीतिक इच्छाशाक्ति की कमी है. उन्होंने विकासशील देशों के लोगों से अपनी सरकारों को चुनौती देने को कहा ताकि वे एड्स के ख़िलाफ़ सक्रिय हो सकें. दुनिया भर में चार करोड़ लोग एचआईवी वायरस से संक्रमित हैं जिसके कारण एड्स होता है. इस साल इस बीमारी से तीस लाख लोगों की मौत हो गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||