BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जनवरी, 2004 को 20:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सरकार इस्तीफ़ा भी दे सकती हैः ख़ातमी
ईरान चुनाव को लेकर विवाद है
विरोध करने वाले कई लोग संसद में धरना दे रहे हैं

ईरान के सुधारवादी राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी ने कट्टरपंथी मौलवियों के साथ अपने विवाद के तहत चेतावनी दी है कि वह और उनका पूरा प्रशासन इस्तीफ़ा दे सकता है.

मोहम्मद ख़ातमी ने कहा कि अगर अगले महीने के चुनाव में सुधारवादी उम्मीदवारों के शामिल होने पर लगी पाबंदी नहीं हटाई गई तो उनकी सरकार उसका एकजुटता से मुक़ाबला करेगी या हट जाएगी.

उन्होंने इस निर्देश को पूर्वाग्रह-ग्रस्त बताया. और तेहरान में बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि यह उनका अब तक का सबसे कड़ा बयान है.

लेकिन राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह समस्या बातचीत से हल हो जाएगी.

अपीलों पर विचार

रूढ़िवादी संसद, जो प्रत्याशियों की छानबीन करती है, अब अपने ही निर्देश के ख़िलाफ़ आई दो हज़ार से ज़्यादा अपीलों पर विचार कर रही है.

ईरानी संसद
कट्टरपंथी संसद का कहना है कि उसके अपने ही क़ानून हैं

लेकिन उसने कहा है कि वह दबाव में नहीं आएगी और अपना इरादा नहीं बदलेगी.

कट्टरपंथियों ने संसद से कहा है कि वह प्रतिबंध जारी रखे.

इससे पहले ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली ख़मेनेई ने कहा था कि विवाद को क़ानूनी प्रक्रिया से सुलझाना चाहिए.

सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने संसद के प्रवक्ता मोहम्मद जैहरोमी के हवाले से लिखा है कि संसद अपने फ़ैसले लेने में अपने ही क़ानून पर अमल करेगी.

उन्होंने कहा कि संसद इस तरह के दबाव या हलचलों से विचलित नहीं होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>