|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुछ ब्रितानी उड़ानों पर रक्षक भी होंगे
ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि इस सप्ताह से अमरीका आने जाने वाली कुछ ब्रितानी उड़ानों पर हथियार लिए सुरक्षाकर्मी भी होंगे. ये सुरक्षाकर्मी विमानों में आम यात्रियों की तरह ही बैठेंगे ताकि उन्हें आसानी से पहचाना नहीं जा सके. ये अमरीका में सुरक्षा सतर्कता बढ़ाए जाने के बाद किया जा रहा है. ब्रिटेन के गृह मंत्री डेविड ब्लंकेट ने कहा," दुनिया में गंभीर आतंकवादी हमलों के ख़तरे को देखते ये कदम सोच-समझकर उठाया गया है." इस योजना को अमल में लाने के लिए ब्रितानी सरकार को एयरलाइनों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रितानी एयरलाइनों के विमान चालकों की संघ ने ब्रितानी सरकार के इस क़दम का ज़ोरदार विरोध किया है. चालक संघ के सचिव जिम मैकऑस्लन ने बीबीसी को बताया, " मुझे नहीं लगता है कि विमान में बंदूकें रखी जानी चाहिए." पहचान ब्रितानी सरकार का कहना है कि उड़ानों में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पहचानना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि वे आम कपड़ों में होंगे. बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार ये सुरक्षाकर्मी विमानों में सोमवार या मंगलवार से तैनात हो जाएँगे.
ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की सरकारों ने भी ये घोषणा की थी कि अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के बीच की उड़ानों में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||