|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विमान में चाकू मिला
अमरीका में साउथवेस्ट एयरलाइंस के दो विमानों में चाकू मिलने के बाद वहाँ से उड़ान भरने वाले सभी विमानों की सुरक्षा जाँच की जा रही है. अधिकारियों ने विमानों की जाँच 24 घंटे में पूरी करने का आदेश दिया है. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि आतंकवादी हमले का कोई संकेत नहीं है. अमरीका में साउथवेस्ट एयरलाइंस के दो विमानों में प्लास्टिक बैग मिलने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी के आदेश दिए गए. विमानों के शौचालय में रखे गए इन बैगों में चाकू रखे हुए थे. इनमें से एक विमान न्यू ऑरलेंस और दूसरा ह्यूस्टन में था. 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए आतंकवादी हमलों के दौरान भी चाकुओं का इस्तेमाल करके विमानों का अपहरण किया गया था. जाँच विमानों में ये प्लास्टिक बैग कैसे पहुँचे, इसकी जाँच संघीय जाँच यानी एफ़बीआई और दूसरी सरकारी एजेंसियों ने शुरू कर दी है.
एफ़बीआई के निदेशक रॉबर्ट म्यूलर ने जाँच का कोई विवरण देने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा, "यह कोई आतंकवादी कार्रवाई नहीं लगी और फ़िलहाल कोई ख़तरा नहीं है." साउथवेस्ट एयरलाइंस ने बताया है कि दोनों प्लास्टिक बैग के साथ एक पत्र भी मिला है जिसमें कहा गया है कि इसका मक़सद नागरिक विमानों की सुरक्षा स्थिति को चुनौती देना और भय पैदा करना था. कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों को गुरुवार शाम को ये चाकू मिले लेकिन विमान की जाँच में अन्य कोई हथियार नहीं मिला है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||