|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में शवों को दफ़नाया
ईरान में पिछले शुक्रवार को आए भूकंप में मारे गए लोगों के शव दफ़नाने शुरु कर दिए गए हैं. हालाँकि मलबे में हज़ारों लोगों के दबे होने की आशंका है और तलाश भी जारी है लेकिन किसी को निकाल पाना संभव नहीं हो रहा है. शनिवार को क़रीब पाँच हज़ार शवों को दफ़नाया गया और अब भी सड़कों के किनारे बहुत से शव पड़े हैं जिन्हें दफ़नाया जाना है. बाम में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि रिश्तेदार मलबे में इस उम्मीद के साथ झाँक रहे हैं कि कहीं उनके संबंधी जीवित निकल आएं लेकिन निराशा हाथ लगने पर उनके आँसू फूट पड़ते हैं. हालाँकि उम्मीदें अब भी नहीं टूटी हैं लेकिन मलबे से किसी और के जीवित नहीं निकलते देख निराशा ज़्यादा छा रही है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शनिवार को पूरे दिन एक जर्मन खोजी दल ने कुत्तों के साथ सारा दिन मलबे में तलाश की और से सिर्फ़ एक व्यक्ति जीवित मिल सका. सर्दी का क़हर दूसरी तरफ़ लोग कड़ाके की सर्दी से परेशान हैं और तापमान जमाव बिंदु तक आ पहुँचा है. ऐसी सर्दी में ख़ुद को बचाए रखने के लिए लोगों को सिर्फ़ गिने-चुने तंबू ही उपलब्ध हैं जिससे उनके लिए और ख़तरा पैदा हो गया है. बहुत से लोग बाम के भूकंप ग्रस्त इलाक़े को छोड़कर जाने की कोशिश में हैं जिससे क्षेत्रीय राजधानी करमन में सड़कों पर भारी जमावड़ा हो गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||