|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र के विदेश मंत्री पर येरुशलम में हमला
येरूशलम में अपनी एक दिन की आधिकारिक यात्रा के दौरान मिस्र के विदेश मंत्री अहमद माहेर पर हमला हुआ है. उन पर ये हमला तब हुआ जब वे वहाँ के पवित्र मस्जिद अल-अक़्सा गए थे. अल-अक्सा को विश्व में मुसलमानों का तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. इसराइली पुलिस का कहना है कि उन पर नाराज़ लोगों ने मस्जिद के बाहर रखे जूते फेंके. इसके बाद उन्होंने साँस लेने में तक़लीफ़ की शिकायत की, उन्हें तुरंत ही उस भीड़ से दूर हटा कर डॉक्टरों की निगरानी में ले जाया गया. अब उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. शांति की कोशिश अहमद माहेर इसराइल और मिस्र के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों के तहत वहाँ गए हैं. पिछले कई वर्षों में मिस्र के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली इसराइल यात्रा है. इस हमले के बाद इसराइल में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा पर भी सवाल उठेंगे. पिछले तीन सालों से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर पर तनाव चरम पर था जिसे सामान्य करने की कोशिश शुरू की गई है. इस हमले से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अहमद माहेर और इसराइली विदेश मंत्री ने कहा था कि किस तरह इस यात्रा से संबंध बेहतर हो सकते हैं. साथ ही मिस्र मध्य पूर्व में इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच भी शांति की बहाली की दिशा में भी एक मध्यस्थ के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||