|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अन्नान ने इराक़ में स्पष्ट भूमिका माँगी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका स्पष्ट की जानी चाहिए. अन्नान ने कहा कि सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी इराक़ियों के लिए एक नई शुरुआत का मौक़ा है और वहाँ सरकार का गठन प्राथमिकता है. अन्नान इराक़ के भविष्य को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हो रही एक बहस में बोल रहे थे. इस बीच अमरीकी विदेश मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि सद्दाम हुसैन से पूछताछ का काम अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए सँभालेगी. अन्नान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने ख़ुद को इराक़ से अलग नहीं किया है और वह देश के बाहर से भी जो कुछ हो सकता है कर रहा है. मगर उन्होंने ये भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के लिए इराक़ में लौटकर काम करना अब भी मुश्किल ही है. अन्नान का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र इराक़ में अपनी पूरी भूमिका अदा करने के लिए तैयार है मगर इसके लिए ज़रूरी है कि उसकी भूमिका और स्पष्ट की जाए. इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सद्दाम हुसैन से इराक़ी जनता के सवालों के जवाब दिलवाने होंगे. ज़ेबारी का कहना था कि वह इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की और प्रभावी भूमिका चाहते हैं मगर ये देश के बाहर रहकर नहीं हो सकता. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||