|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ पर नरमी बरतने का आरोप
अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने यूरोपीय संघ पर आरोप लगाया है कि वह परमाणु कार्यक्रम मामले में ईरान के प्रति कड़ा रुख़ नहीं अपना रहा. उन्होंने इस मामले पर ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की है. अमरीका चाहता है कि यूरोप ईरान को अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौतों का पालन नहीं करने का दोषी ठहराए. ऐसा होने पर ईरान के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगाए जाने का रास्ता साफ हो सकेगा. ईरान के बारे में यूरोपीय संघ के विचारों को संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी को सौंपा गया है. एजेंसी गुरुवार को मामले पर चर्चा करने जा रही है. असहमति ब्रसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन में पॉवेल ने कहा कि वह इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि ईरान सही दिशा में आगे बढ़ता दिख रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि अमरीका सरकार अभी यह मानने को तैयार नहीं है कि ईरान ने परमाणु हथियारों के उत्पादन के अपने सारे प्रयास छोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी द्वारा तैयार घोषणा मसौदे की भाषा उतनी कड़ी नहीं है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||