|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान की घोषणा का स्वागत
तीन यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत के बाद ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों की और सख़्त जाँच के लिए तैयार हो गया है. इसका विभिन्न देशों ने स्वागत किया है. अमरीका और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने इसे 'सकारात्मक कदम' बताया है. संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए ने ईरान से माँग की थी कि वह अपने परमाणु केंद्रों की पूरी निगरानी करने की अनुमति दे. ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक के बाद तेहरान में एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ईरान इन परमाणु ठिकानों के जाँच के बारे में एक नए समझौते पर दस्तख़त करेगा. ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी हसन रोहानी ने ये भी कहा कि ईरान अपने यहाँ यूरेनियम के विकास को स्थगित करने के लिए भी तैयार हो गया है. फ़्रांस के विदेश मंत्री डोमिनक़ द विलेपाँ ने कहा है एक बड़े संकट का हल निकल गया है जो पूरी दुनिया के सामने एक चुनौती थी. यूरोपीय प्रयास ब्रिटेन, फ़्रांस औऱ जर्मनी के विदेश मंत्री ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण बात करने के लिए मंगलवार को तेहरान पहुँचे. जर्मनी के विदेश मंत्री योश्का फिशर ने इसके पहले कहा था कि ईरान के राज़ी न होने की सूरत में अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक बड़ी परेशानी में फँस जाएगा. वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग ने ईरान के लिए अपने परमाणु कार्यक्रमों के बारे में सफाई देने के लिए 31 अक्तूबर का वक़्त दिया था. अमरीका ने संदेह जताया था कि ईरान यूरेनियम तैयार करके परमाणु हथियार बना रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||